You are currently viewing Babosa Maharaj Ki Aarti – श्री बाबोसा महाराज की आरती

Babosa Maharaj Ki Aarti – श्री बाबोसा महाराज की आरती

Babosa Maharaj Ki Aarti | श्री बाबोसा महाराज की आरती – राजस्थान के चुरू में विराजित श्री बाबोसा महाराज की आराधना और स्तुति अत्यंत ही शुभ फलदायक होती है.

स्वागत है आप सब भक्त जनों का सोनाटुकु डॉट कॉम पर. आज हम सब श्री बाबोसा महाराज की स्तुति के लिए उनकी आरती का गायन करते हुए भक्तिपूर्वक आरती उतारेंगे.

आप सब श्रद्धा और भक्ति के साथ श्री बाबोसा महाराज जी की आरती करें.

तो प्रेम से बोलिए बाबोसा महाराज की जय.

Babosa Maharaj Ki Aarti – श्री बाबोसा महाराज की आरती

|| श्री बाबोसा महाराज जी की आरती ||

देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

सिर पे मुकुट कान में कुंडल,
हाथ में सोटा साजे,
जग मग जग मग रूप निराला,
जग मग जग मग रूप निराला,
भुत प्रेत सब भागे,
जय हो माता छगनी के लाले,
कोठारी कुल के तारे,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

बालाजी ने राज तिलक से,
अपनी गोद बिठाया,
नीमसर पांचू भरे है मेला,
नीमसर पांचू भरे है मेला,
भक्तो के मन है भाया,
सबके मन को हरषाने वाले,
विपदा मिटाने वाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

भक्ति भाव से करे आरती,
तेरे सारे पुजारी,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
मन दर्पण में बसों बाबोसा,
कलयुग के अवतारी,
तेरा मंजूदेवी गुण गाये,
गोपाला शीश नवाये,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

देवा बाबोसा चूरू वाले,
भक्तो के है रखवाले,
रिम झिम उतारे तेरी आरती,
बाबोसा रिम झिम उतारे तेरी आरती ||

विडियो

श्री बाबोसा महाराज की पावन आरती यूट्यूब विडियो हमने निचे दिया हुआ है. आप सब भक्तों के लिए हमने इसे इस पोस्ट में एम्बेड किया है. आप इस विडियो को अवस्य देखें.

श्री बाबोसा महाराज की आरती

विडियो श्रोत – यूट्यूब

श्री बाबोसा महाराज की आरती का महत्व

  • बाबोसा महाराज की स्तुति करने के लिए भक्त जन श्री बाबोसा महाराज जी की आरती परम श्रद्धा और भक्ति के साथ करतें हैं.
  • चुरू वाले श्री बाबोसा महाराज की पावन कृपा प्राप्ति के लिए भक्त जन उनकी स्तुति करतें हैं.
  • नकारात्मक शक्तियों से रक्षा श्री बाबोसा महाराज की कृपा से उनके भक्तों को प्राप्त होती है.
  • जीवन में सुख और शांति आती है.
  • जीवन में कामयाबी की प्राप्ति होती है.
श्री बाबोसा महाराज जी का धाम कहाँ पर स्थित है?

राजस्थान के चुरू में श्री बाबोसा महाराज जी का धाम स्थित है. जहाँ श्री बाबोसा महाराज जी के भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

आप सब अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. आप अपने सुझाव हमें कमेंट के माध्यम से लिख सकतें हैं.

कुछ अन्य प्रकाशन –

ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply