You are currently viewing Baba Ramdev Aarti : बाबा रामदेव जी की आरती – पिछम धरां सूं …

Baba Ramdev Aarti : बाबा रामदेव जी की आरती – पिछम धरां सूं …

Baba Ramdev Aarti | बाबा रामदेव जी की आरती – इस पोस्ट में हम बाबा रामदेव जी की प्रसिद्ध आरती – पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया … प्रकाशित कर रहें हैं.

बाबा रामदेव पीर जी की आराधना और स्तुति के लिए कई आरतियों और भजन का प्रकाशन हमने सोनाटुकु डॉट कॉम पर किया हुआ है. सभी पोस्ट का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया हुआ है.

भक्तों पर कृपा करने वाले रामदेव बाबा की स्तुति सच्चे ह्रदय से करें. आपकी सभी दुःख तकलीफें बाबा रामदेव स्वयं ही दूर कर देंगे.

Baba Ramdev Aarti : बाबा रामदेव आरती (पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया)

|| बाबा रामदेव जी की आरती ||

Ramdev aarti - पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

घर अजमल अवतार लियो |

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

गंगा जमुना बहे सरस्वती |

रामदेव बाबो स्नान करे |

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

घिरत मिठाई बाबा चढे थारे चूरमो

धूपारी महकार पङे

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

ढोल नगाङा बाबा नोबत बाजे

झालर री झणकार पङे

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

दूर-दूर सूं आवे थारे जातरो

दरगा आगे बाबा नीवण करे |

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

हरी सरणे भाटी हरजी बोले |

नवों रे खण्डों मे निसान घुरे |

लाछां सुगणा करे थारी आरती |

हरजी भाटी चंवर ढोले |

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया |

|| जै बाबा रामदेव् ||

Ramdev Chalisa : बाबा रामदेव चालीसा का पाठ करें

विडियो

बाबा रामदेव आरती (Baba Ramdev Aarti) – पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया …. यूट्यूब विडियो हमने निचे दिया हुआ है. आप इस विडियो को भक्तिपूर्वक देखें और बाबा रामदेव की भक्ति करें.

बाबा रामदेव आरती – पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया ….

विडियो श्रोत – यूट्यूब

विडियो श्रोत – यूट्यूब विडियो

बाबा रामदेव जी की आरती कैसे करें?

  • सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ बाबा रामदेव जी की आरती करें.
  • प्रातः काल और संध्या काल का समय बाबा रामदेव जी की आरती के लिए उत्तम माना गया है.
  • रामदेव बाबा की जयंती (Ramdev Jayanti) पर तो और भी भक्तिपूर्वक श्री बाबा रामदेव जी की आरती करें.
  • सम्पूर्ण रूप से स्वच्छ और पवित्र होकर ही बाबा रामदेव जी की आरती करें.
  • मन में बाबा रामदेव जी के प्रति सच्ची श्रद्धा और बिस्वास के साथ उनकी स्तुति करें.

Benefits of Baba Ramdev Aarti | बाबा रामदेव की आरती से लाभ

  • बाबा रामदेव की आराधना और स्तुति करना अत्यंत ही शुभ फलदाई होता है.
  • श्री बाबा रामदेव अपने भक्तों की सभी दुःख और दर्द को दूर करतें हैं.
  • अपने भक्तों के कष्टों का निवारण बाबा रामदेव स्वयं करतें हैं.
  • जो कोई भक्त सच्चे ह्रदय से बाबा रामदेव की आरती करता है और उनकी ह्रदय से भक्ति करता है उस पर सदा ही बाबा रामदेव की कृपा रहती है.
  • जिस पर भी बाबा रामदेव जी की कृपा रहती है उसे जीवन में सफलता मिलती है.
  • व्यापार में तरक्की बाबा रामदेव जी की कृपा से मिलती है.
  • जीवन में सुख शान्ति बाबा रामदेव जी की कृपा से प्राप्त होती है.
  • समृद्धि बाबा रामदेव की कृपा से होती है.
  • सच्चे ह्रदय से बाबा रामदेव जी की आरती करें.

बाबा रामदेव जी से संबंद्धित अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

ॐ जय अजमल लाला आरती | Om Jai Ajmal Lala Aarti

Om Jai Shri Ramdev Swami Aarti | ॐ जय श्री रामदेव स्वामी आरती

Jai Shri Ramdev Avtari Aarti | जय श्री रामदेव अवतारी आरती

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप सब अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. बाबा रामदेव से संबंद्धित अपने अनमोल विचार दुनिया तक पहुंचाने के लिए आप कमेंट में लिख सकतें हैं. अच्छे कमेंट इस साईट पर प्रकाशित किये जातें हैं. कमेंट लिखने के लिए साईट का नाम डालना जरुरी नहीं है.

बाबा रामदेव जी को अन्य किन नामों से जाना जाता है?

बाबा रामदेव को रामदेव जी, रामदेव पीर, रामसा पीर आदि नामों से जाना जाता है.

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply