You are currently viewing Ramdev Chalisa : बाबा रामदेव चालीसा का पाठ करें

Ramdev Chalisa : बाबा रामदेव चालीसा का पाठ करें

Ramdev Chalisa | बाबा रामदेव चालीसा – आज हम सब बाबा रामदेव जी की स्तुति के लिए श्री बाबा रामदेव चालीसा का पाठ करेंगे. बाबा रामदेव जी की आराधना और स्तुति करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

चालीसा पाठ के पश्चात आप बाबा रामदेव जी की आरती भी करें. बाबा रामदेव जी की आरती का लिंक इस पोस्ट में दिया हुआ है.

श्री बाबा रामदेव अत्यंत ही कृपालु हैं. अपने भक्तों की बिगड़ी बनाने बाबा रामदेव स्वयं आतें हैं. भक्तों की दुःख तकलीफें दूर कर देतें हैं. भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करतें हैं.

भक्तिपूर्वक बाबा रामदेव चालीसा का पाठ करें.

Baba Ramdev Chalisa | बाबा रामदेव चालीसा

Baba Ramdev Chalisa - बाबा रामदेव चालीसा

|| दोहा ||

जय जय प्रभु रामदेव, नमो नमो हरबार ।
लाज राखो तुम नन्‍द की, हरो पाप का भार ।।

दीन बन्‍धु किरपा करोए, मोर हरो संताप ।
स्‍वामी तीनों लोक केए हरो क्‍लेश, अरू पाप ।

|| चौपाई ||

जय जय रामदेव जयकारी ।
विपदा हरो तुम आन हमारी ।।

तुम हो सुख सम्‍पत्ति के दाता ।
भक्‍तजनों के भाग्‍य विधाता ।।

बाल रूप अजमल के धारा ।
बनकर पुत्र सभी दु:ख हारा ।।

दुखियों के तुम हो रखवारे ।
लागत आप उन्‍हीं को प्‍यारे ।।

आपहि रामदेव प्रभु स्‍वामी ।
घट घट के तुम अन्‍तरयामी ।।

तुम हो भक्‍तों के भय हारी ।
मेरी भी सुध लो अवतारी ।।

जग में नाम तुम्‍हारा भारी ।
भजते घर घर सब नर नारी ।।

दु:ख भंजन है नाम तुम्‍हारा ।
जानत आज सकल संसारा ।।

सुन्‍दर धाम रूणिचा स्‍वामी ।
तुम हो जग के अन्‍तरयामी ।।

कलियुग में प्रभु आप पधारे ।
अंश एक पर नाम है न्‍यारे ।।

तुम हो भक्‍त जनों के रक्षक ।
पापी दुष्‍ट जनों के भक्षक ।।

सोहे हाथ आपके भाला ।
गले में सोहे सुन्‍दर माला ।।

आप सुशोभित अश्‍व सवारी ।
करो कृपा मुझा पर अवतारी ।।

नाम तुम्‍हारा ज्ञान प्रकाशे ।
पाप अविद्या सब दुख नाशे ।।

तुम भक्‍तों के भक्‍त तुम्‍हारे ।
नित्‍य बसो प्रभु हिये हमारे ।।

लीला अपरम्‍पार तुम्‍हारी ।
सुख दाता भय भंजन हारी ।।

निर्बुद्धि भी विद्या पावे ।
रोगी रोग बिना हो जावे ।।

पुत्र हीन सु सन्‍तति पावे ।
सुयश ज्ञान करि मोद मनावे ।।

दुर्जन दुष्‍ट निकट नहिं आवें ।
भूत पिशाच सभी डर जावें ।।

जो कोई पुत्र हीन नर ध्‍यावै ।
निश्‍चय ही नर व सुत पावैं ।।

तुमने डूबत नाव उबारी ।
मिसरी किया नमक को सारी ।।

पीरों को परचा तुम दीना ।
नीर सरोवर खारा कीना ।।

तुमने पुत्र दिया दलजी को ।
ज्ञान दिया तुमने हरजी को ।।

सुगना का दु:ख तुम हर लीना ।
पुत्र मरा सर जीवन कीना ।।

जो कोई तुमको सुमिरन करते ।
उनके हित पग आगे धरते ।।

जो कोई टेर लगाता तेरी ।
करते आप तनिक ना देरी ।।

विविध रूप धर भैरव मारा ।
जांभा को परचा दे डाला ।।

जो कोई शरण आपकी आवे ।
मन इच्‍छा पूरण हो जावे ।।

नयनहीन के तुम रखवारे ।
कोढ़ी पुंगल के दु:ख टारे ।।

नित्‍य पढ़े चालीसा कोई ।
सुख सम्‍पत्ति वाके घर होई ।।

जो कोई भक्ति भाव से ध्‍याते ।
मन वांछित फल वो नर पाते ।।

मैं भी सेवक हूँ प्रभु तेरा ।
काटो जनम मरण का फेरा ।।

जय जय हो प्रभू लीला तेरी ।
पार करो तुम नैया मेरी ।।

करता नन्‍द विनय प्रभु तेरी ।
करहु नाथ तुम मम उर डेरी ।।

।। दोहा ।।

भक्‍त समझ किरपा करी नाथ पधारे दौड़ ।
विनती है प्रभु आपसे नन्‍द करे कर जोड़ ।।

यह चालीसा नित्‍य उठ पाठ करे जो कोय ।
मन वांछित फल पाय वो सुख सम्‍पत्ति घर होय ।।

बाबा रामदेव चालीसा (Baba Ramdev Chalisa) यूट्यूब विडियो भी हमने निचे दिया हुआ है. इस विडियो को भक्तिपूर्वक देखें और श्री बाबा रामदेव जी की ह्रदय से भक्ति करें.

बाबा रामदेव चालीसा

विडियो सोर्स – यूट्यूब

बाबा रामदेव जी की आरतियों का लिंक निचे दिया गया है.

Baba Ramdev Aarti : बाबा रामदेव जी की आरती – पिछम धरां सूं …

Jai Shri Ramdev Avtari Aarti | जय श्री रामदेव अवतारी आरती

Ramdev Ji Ki Aarti | रामदेव जी की आरती – ॐ जय अजमल लाला …

Ramdev Baba Ji Ki Aarti : रामदेव बाबा आरती – ओउम जय श्री रामादे

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply