विश्व संस्कृत दिवस प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इसी दिन वेद माता गायत्री की भी जन्म दिवस, गायत्री जयंती के रूप में मनाई जाती है.
साल 2025 में संस्कृत दिवस 09 अगस्त 2025, दिन शनिवार को मनाई जायेगी.
विश्व संस्कृत दिवस 2025 तारीख
09 अगस्त 2025, शनिवार
World Sanskrit Day 2025 date
09 August 2025, Saturday
चलिए अब हम श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
श्रावण पूर्णिमा तिथि
श्रावण पूर्णिमा तिथि अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि मनाई जाती है.
निचे टेबल में हमने श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ होने और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
Importance of World Sanskrit Day – विश्व संस्कृत दिवस का महत्व
विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) हम सबके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है.
संस्कृत भाषा के महत्व को इस संसार के सामने उजागर करने के लिए, संस्कृत भाषा के महत्व से नयी पीढ़ी को परिचित करवाने के लिए प्रत्येक वर्ष संस्कृत दिवस मनाया जाता है.
संस्कृत भाषा अत्यंत ही शुद्ध और पवित्र भाषा है.
आप सबको बता दें की संस्कृत भाषा विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है.
संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी भाषा है.
संस्कृत दिवस (Sanskrit Day) सबसे पहले 1969 ई. में मनाई गयी थी.
इस दिन बहुत से जगहों पर समारोह आदि का आयोजन किया जाता है.
जिसमे संस्कृत भाषा के महत्व पर चर्चा की जाती है.
आज के इस अंक में बस इतना ही. आप सबसे सोनाटुकु परिवार निवेदन करता है की संस्कृत भाषा के महत्व को समझे. कुछ समय संस्कृत भाषा को समझने और पढने में अवस्य लगाएं.
संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?
संस्कृत दिवस प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.
आप सब अपने अनमोल विचार कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.