अरबी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कच्चू पत्ता का इंग्लिश नाम

चलिए आज हम अरबी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कच्चू पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

साथ ही हम अरबी का बैज्ञानिक नाम, अरबी पत्ता की फोटो तथा अन्य कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अरबी पत्ता से संबंद्धित प्राप्त करेंगे.

अरबी जिसे हम सब आम बोलचाल की भाषा में कच्चू भी कहतें हैं, को सब्जी के रूप में हम उपयोग में लातें हैं.

साथ ही अरबी के पत्ते जिसे हम सब कच्चू पत्ता, घुइयां या पात्रा के नाम से भी जानतें हैं को हम सब साग के रूप में भी इस्तेमाल करतें हैं. यह हरी पत्तेदार सब्जी के अंतर्गत आता है.

अरबी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कच्चू पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

अरबी पत्ता को इंग्लिश में कोलोकेसिया लीव्स (colocasia leaves) कहतें हैं.

कच्चू पत्ता | अरबी पत्ताcolocasia leaves (कोलोकेसिया लीव्स)

ऑडियो

निचे दिए गए ऑडियो को सुनने के लिए प्ले बटन दबाएँ.

अरबी का बैज्ञानिक नाम

अरबी का बैज्ञानिक नाम कोलोकेशिया एस्क्युलेन्टा है.

Colocasia esculenta

फोटो

अरबी पत्ता की फोटो निचे दी हुई है.

arbi patta
Colocasia leaves

अरबी पत्ता के बारे में जानकारी

अरबी पत्ता हरी पत्तेदार सब्जी में आती है.

Colocasia leaves come in green leafy vegetable.

यह ज्यादा प्रचलित नहीं है.

It is not very popular.

अरबी पत्ता से कई प्रकार के व्यंजन बनाए जातें हैं.

Many types of dishes are made from colocasia leaves.

विकिपीडिया पेज

कुछ और प्रकाशन –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

10 Seeds Name in Hindi and English दस महत्वपूर्ण बीजों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *