You are currently viewing करी पत्ता या कढ़ी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? महत्वपूर्ण जानकारी

करी पत्ता या कढ़ी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? महत्वपूर्ण जानकारी

Curry Patta in English Name – इस पोस्ट में हम करी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कढ़ी पत्ता या मीठी नीम का इंग्लिश नाम, के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

करी पत्ता से आप सब अवस्य परिचित होंगे. इसे कढ़ी पत्ता या कुछ जगहों पर मीठी नीम भी कहा जाता है.

परन्तु मैं आप सबको बता दूँ की करी पत्ता का कोई संबंद्ध नीम के पेड़ से नहीं है.

इस पोस्ट में हम सब करी पत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. करी पत्ता का इंग्लिश नाम, बैज्ञानिक नाम, करी पत्ता की फोटो, तथा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी करी पत्ता से संबंद्धित हम इस पोस्ट में प्राप्त करेंगे.

करी पत्ता को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? कढ़ी पत्ता या मीठी नीम का इंग्लिश नाम

करी पत्ता को इंग्लिश में करी लीव्स (Curry leaves) कहतें हैं.

करी पत्ता | कढ़ी पत्ताCurry leaves (करी लीव्स)

ऑडियो

इस ऑडियो को प्ले बटन दबाकर सुने.

करी पत्ता का बैज्ञानिक नाम

करी पत्ता का बैज्ञानिक नाम मुराया कोएनिजी है.

करी पत्ता बैज्ञानिक नामMurraya koenigii
मुराया कोएनिजी

करी पत्ता फोटो

निचे हमने करी पत्ता की कुछ फोटो दी हुई है.

करी पत्ता

विवरण

करी पत्ता को कढ़ी पत्ता भी कहतें हैं.

कहीं कहीं इसे मीठी नीम भी कहा जाता है. परन्तु करी पत्ता का नीम से कोई संबंद्ध नहीं है.

बहुत से व्यंजनों को बनाने में करी पत्ता का इस्तेमाल किया जाता है.

रसदार व्यंजनों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

दक्षिण भारतीय व्यंजन बनाने में इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.

बहुत से व्यंजनों में छौंक के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

करी पत्ता स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.

करी पत्ता में कई औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.

और जानकारी के लिए विकिपीडिया पेज देखें.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशन –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply