पोई साग या पोय साग को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? उपयोगी जानकारी

पोई साग के बारे में जानकारी – पोई साग | पोय साग को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? बैज्ञानिक नाम क्या है? फोटो तथा अन्य कई महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

हम में से अधिकतर लोग पोई साग अवस्य खाएं होंगे. हम सबको इसका स्वाद बहुत ही अच्छा लगता है. हो सकता है की आपके घर में पोई साग की लता भी लगी हो. परन्तु हम में से अधिकतर को इसका इंग्लिश नाम पता नहीं होता है.

इस पोस्ट में हम इंग्लिश नाम के साथ बोटैनिकल नाम और अन्य जानकारी भी आपको बता रहें हैं.

पोई साग को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

पोई साग को इंग्लिश में इंडियन स्पिनेच (Indian Spinach) या मालाबार स्पिनेच (Malabar Spinach) कहतें हैं.

पोई साग
पोय साग
Indian Spinach (इंडियन स्पिनेच)
Malabar Spinach (मालाबार स्पिनेच)

ऑडियो

निचे दिए गए ऑडियो को सुनने के लिए प्ले बटन को दबाएँ.

पोई साग का बैज्ञानिक नाम क्या है?

पोई साग का बैज्ञानिक नाम बेसेला अल्बा है.

पोई सागBasella alba

पोई साग फोटो

पोई साग का फोटो निचे दिया हुआ है.

पोई साग
पोई साग

पोई साग के बारे में जानकारी

पोई साग हरी पत्तेदार सब्जी के अंतर्गत आती है.

Indian spinach comes under green leafy vegetable.

पोई साग एक सदाबहार लता होती है.

Malabar spinach is an evergreen creeper.

पोई के पत्ते का इस्तेमाल साग के रूप में किया जाता है.

Poi leaves are used as greens.

पोई साग से कई प्रकार के व्यंजन बनाये जातें हैं.

Many types of dishes are prepared from Malabar spinach.

पोई साग में बहुत से पौष्टिक तत्व पाए जातें हैं.

Many nutritious elements are found in Indian spinach.

पोई साग में विटामिन A, B और C प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

Vitamin A, B and C are found in abundance in Indian spinach.

पोई साग की रेसिपी

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

10 DRY FRUITS NAME दस सूखे मेवों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

Leave a Comment