You are currently viewing Aalu in English आलू को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? अन्य महत्वपूर्ण बातें

Aalu in English आलू को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? अन्य महत्वपूर्ण बातें

Aalu in English – Aalu ka English, आलू को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? आलू का बैज्ञानिक नाम क्या है? इसके साथ आलू की फोटो, तथा अन्य कई महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी आलू से संबंद्धित इस पोस्ट में दी गई है.

आलू सबसे ज्यादा उपजाई और इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है. यह हमारे रोजाना के भोजन का प्रमुख हिस्सा है.

आलू में कार्बोहायड्रेट की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. इसका सेवन हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.

Aalu in English आलू को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

आलू को इंग्लिश में Potato (पोटैटो) कहतें हैं.

आलू (Aalu)Potato (पोटैटो)

आलू का बैज्ञानिक नाम क्या है?

आलू का बैज्ञानिक नाम Solanum tuberosum है.

आलूSolanum tuberosum

आलू की फोटो

आलू की कुछ फोटो हमने निचे दी हुई है. हमने आलू के पौधे की भी फोटो दी है. ताकि आप अच्छे से समझ सकें.

aalu in english
aalu ka english
aalu
आलू (Aalu) – Potato (पोटैटो)
aalu plat in fields
aalu

आलू के बारे में कुछ जानकारी

  • आलू सबसे अधिक महत्वपूर्ण सब्जी है.
  • इसे जड़ वाली सब्जी (Root Vegetables) के अंतर्गत रखा जाता है.
  • बैज्ञानिक दृष्टिकोण से आलू एक परिवर्तित तना है.
  • आलू कार्बोहाइड्रेट का सबसे अच्छा श्रोत है.
  • आलू के उत्पादन में चीन एक नंबर पर, भारत दुसरे नंबर पर है.
  • आप सबको बता दें की आलू की कई किस्मे पाई जाती हैं.
  • आलू में अन्य कई पोषक तत्व भी पायें जातें हैं.
  • आलू से कई प्रकार के व्यंजन भी बनाये जातें हैं.

आज के इस अंक में बस इतना ही. कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि निचे दी हुई है.

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply