Ararot in English – अरारोट को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

Ararot in Englishअरारोट को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? अरारोट का बैज्ञानिक नाम, अरारोट के बारे में बहुत सी उपयोगी जानकारी इस पोस्ट में हमने दी हुई है.

अरारोट को बहुत ही उपयोगी और गुणकारी खाद्य प्रदार्थ में गिना जाता है.

Ararot in English – अरारोट को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

अरारोट को इंग्लिश में ऍरोरूट (Arrowroot) कहतें हैं.

अरारोट (Ararot) – Arrowroot (ऍरोरूट)

अरारोट का बैज्ञानिक नाम

क्या आपको अरारोट का बैज्ञानिक नाम पता है?

अरारोट का बैज्ञानिक नाम मैरेंटा अरुंडिनेशी | Maranta arundinacea है.

अरारोट (Arrowroot) – Maranta arundinacea (मैरेंटा अरुंडिनेशी)

अरारोट का फोटो

निचे हमने अरारोट की कुछ फोटो दी हुई है. आप इसे देखकर अरारोट को पहचान सकतें हैं.

ararot
ararot

अरारोट के बारे में जानकारी

  • अरारोट एक पौधा होता है.
  • इसके जड़ में अत्यधिक मात्रा में स्टार्च पाया जाता है.
  • अरारोट को जड़ वाली सब्जी (Root vegetable) की श्रेणी में रखा जा सकता है.
  • वैसे इसका इस्तेमाल सब्जी के रूप में नहीं होता है.
  • इसकी जड़ को साफ़ कर और पिस कर इसका पाउडर बनाया जाता है.
  • इस पाउडर को भी अरारोट ही कहा जाता है. यह आटे के समान हो जाता है.
  • अरारोट से बिस्कुट,केक तथा अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जातें हैं.
  • अरारोट बहुत ही सुपाच्य होता है.
  • इसमें बहुत से औषधीय गुण भी पाए जातें हैं.
  • अरारोट की कई किस्में पाई जातीं हैं.

अरारोट की टिक्की बनाने की यूट्यूब विडियो

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आपको इस पोस्ट से कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई होगी.

अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Leave a Comment