You are currently viewing Chukandar in English – चुकंदर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

Chukandar in English – चुकंदर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

Chukandar in Englishचुकंदर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? – इस पोस्ट में हम चुकंदर के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

चुकंदर का इंग्लिश नाम, चुकंदर का बैज्ञानिक नाम, फोटो तथा चुकंदर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी हुई है.

चुकंदर एक अत्यंत ही पौष्टिक सब्जी है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जातें हैं, जो की हमारे शरीर के लिए लाभदायक होतें हैं.

Chukandar in English – चुकंदर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

चुकंदर को इंग्लिश में Beetroot (बीटरूट) कहतें हैं.

चुकंदरBeetroot

आप सबको बता दें की चुकंदर को और कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे की Beets, Table beet, Garden beet, Red beet, Dinner beet और Golden beet.

चुकंदर का बैज्ञानिक नाम

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की चुकंदर का बैज्ञानिक नाम बीटा वल्गैरिस है.

चुकंदरबीटा वल्गैरिस (Beta vulgaris)

चुकंदर की फोटो

निचे हमने चुकंदर की कुछ फोटो दी हुई है.

chukandar in english
चुकंदर
Chukandar

चुकंदर के बारे में कुछ जानकारी

  • चुकंदर को जड़ वाली सब्जी (Root Vegetables) के अंतर्गत गिना जाता है.
  • इसे सब्जी के रूप में, सलाद के रूप में खाया जाता है.
  • इसका स्वाद हल्का मीठा होता है.
  • यह कई रंगों में पाया जाता है.
  • चुकंदर के पत्तों को भी साग के रूप में खाया जाता है.
  • चुकंदर में कई पौष्टिक तत्व पायें जातें हैं.
  • ख़ास कर के चुकंदर में शरीर के लिए लाभदायक कई मिनरल पाए जातें हैं.
  • चुकंदर से कई व्यंजन भी बनाए जातें हैं.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

10 Spices Name in Hindi and English दस मसालों के नाम

10 DRY FRUITS NAME दस सूखे मेवों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply