Kauwa in English – कौवा | कौआ को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

आज हम जानेंगे कौवा | कौआ को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? (Kauwa in English), कौवा का बैज्ञानिक नाम, कौआ की फोटो तथा कौवे से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

कौवा पक्षी (Bird) से आप सब अच्छी तरह से परिचित होंगे. हमारे घरों के आसपास आसानी से कौवा नजर आ जाता है.

कौवा को कौआ भी कहा जाता है.

देखने में काला, कर्कश आवाज के बावजूद कौआ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण पक्षी है. हमारे हिन्दू धर्म में तो कौवे का बहुत अधिक धार्मिक महत्व भी है.

पारिस्थितिकी तंत्र में भी कौवा एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

Kauwa in English – कौवा | कौआ को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

कौवा को इंग्लिश में Crow (क्रो) कहतें हैं.

कौवा – Crow (क्रो)

कौवा का बैज्ञानिक नाम क्या है?

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की कौवे की बहुत सी प्रजातियाँ पाई जातीं हैं. भारत में पाई जाने वाली कौवे की एक मुख्य प्रजाति का नाम Corvus levaillantii है.

कौवा (Crow) – Corvus levaillantii

कौवा की कुछ फोटो

निचे हमने कौवा की कुछ फोटो दी हुई है. वैसे आप सबने कौवा को अवस्य ही देखा होगा.

kauwa in english
कौवा – Crow (क्रो)
kauwa

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करतें हैं.

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की कौवा एक बहुत ही चालाक और बुद्धिमान पक्षी होता है. साथ ही कौवा की एक और विशेषता इसकी एकता है. यह अधिकतर समूह में ही रहना पसंद करता है.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि दी हुई है. इस साईट के सभी महत्वपूर्ण प्रकाशनों को देखने के लिए आप होम पेज पर जाएँ.

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Root Vegetables Name in Hindi and English रूट वेजिटेबल के नाम

Leave a Comment