Kesaur – केसौर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? बैज्ञानिक नाम क्या है?

इस पोस्ट में हम केसौर (Kesaur) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. केसौर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? केसौर का इंग्लिश नाम, केसौर का बैज्ञानिक नाम, केसौर की फोटो तथा अन्य कई जरुरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है.

नमस्कार स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

केसौर से आप सब अच्छी तरह से परिचित होंगे. केसौर का आप जड़ वाला फल (Fruits) या फिर सब्जी (Root Vegetables) कह सकतें हैं.

इसे कच्चा भी खाया जाता है. उपवास में तो लोग केसौर का फलाहार भी करतें हैं.

साथ ही बहुत से पूजा और त्योहारों में केसौर का इस्तेमाल प्रसाद के रूप में भी होता है.

विदेशों में केसौर के सलाद बहुत प्रचलित हैं.

केसौर का स्वाद हल्का मीठा होता है.

केसौर को मिश्रीकंद भी कहतें हैं.

Kesaur Meaning in English – केसौर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

केसौर को इंग्लिश में जिकामा (Jicama) कहतें हैं.

kesaur | केसौरjicama (जिकामा)

अन्य जानकारी के लिए आप मिश्रीकंद वाले पोस्ट को देखें. लिंक निचे दिया हुआ है.

Mishrikand – मिश्रीकंद का इंग्लिश नाम, बैज्ञानिक नाम, अन्य जानकारी

Leave a Comment