Koyal in English – कोयल को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? अन्य बातें भी

आज हम जानेंगे कोयल को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? (Koyal in English), कोयल को इंग्लिश में क्या बोलतें हैं? (Koyal Bird in English), कोयल का बैज्ञानिक नाम क्या है? साथ ही हम कोयल की कुछ फोटो देखेंगे और कोयल के बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

कोयल को हम सब कोकिला के नाम से भी जानतें हैं. कोयल की आवाज अत्यंत ही सुरीली होती है.

बहुत से लोग तो अपने मोबाइल की रिंगटोन भी कोयल की आवाज को बनाते हैं.

गांवों में तो कोयल की आवाज हम सबने अवस्य ही सुनी होगी.

तो चलिए सबसे पहले हम जानतें हैं की कोयल को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

Koyal in English – कोयल को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

कोयल को इंग्लिश में Cuckoo (कुकु) कहतें हैं.

बहुत लोगों द्वारा अपवाद स्वरुप कोयल को Koel (कोयल) भी कहा जाता है. लेकिन Cuckoo नाम ज्यादा प्रचलित है.

कोयल (Koyal) – Cuckoo (कुकु)

ऑडियो

निचे दिए गए ऑडियो को प्ले बटन दबाकर सुने.

कोयल का बैज्ञानिक नाम क्या है?

मैं आप सबको बताना चाहता हूँ की कोयल की कई प्रजातियाँ पाई जातीं हैं. इनमे से कोयल की एक मुख्य प्रजाति का नाम Eudynamys scolopaceus है.

Eudynamys scolopaceus

कोयल की फोटो

निचे हमने कोयल की कुछ फोटो दी हुई है.

Koyal in English
कोयल (Koyal) – Cuckoo (कुकु)
koyal
koyal

कोयल के बारे में जानकारी

  • कोयल की आवाज बहुत ही सुरीली होती है.
  • आप सबकी जानकारी के लिए बता दूँ की कोयल की कई प्रजातियाँ पाई जाती है.
  • नर कोयल और मादा कोयल देखने में अलग अलग होती है.
  • एक रोचक जानकारी कोयल के बारे में – कोयल कभी भी अपने अंडे के लिए घोंसला नहीं बनाती है.
  • यह दुसरे पक्षी ख़ास कर के कौवे के घोसले में अपना अंडा देती है.
  • कोयल मुख्य रूप से फल ही खाती है.

इस पोस्ट की जानकारी आप सबको कैसी लगी हमें कमेंट में लिखें. साथ ही किसी भी तरह के सुधार के लिए सुझाव भी आप कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Top 20 Freshwater Fish for Aquarium टॉप 20 एक्वेरियम फिश

Top 10 Longest Rivers of the World विश्व की दस नदियों के नाम

10 Animals Name in Hindi and English दस जानवरों के नाम

Leave a Comment