You are currently viewing Petha Vegetable in English पेठा | कुम्हर के बारे में जानकारी

Petha Vegetable in English पेठा | कुम्हर के बारे में जानकारी

Petha Vegetable in English, Scientific Name ( Botanical Name ), Picture and more useful information.

पेठा | कुम्हर के बारे में जानकारी – पेठा सब्जी को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? बैज्ञानिक नाम, फोटो और अन्य बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. आप बहुत सी जानकारी हासिल कर पायेंगे.

Petha Vegetable in English पेठा | कुम्हर को इंग्लिश में क्या कहतें हैं?

पेठा | कुम्हर को इंग्लिश में मुख्य रूप से Ash Gourd | ऐश गार्ड कहतें हैं.

इसे इंग्लिश में अन्य कई नामों से जाना जाता है. जिनके बारे में हम निचे जानेंगे.

पेठा | कुम्हर ( Petha | Kumhar ) – Ash Gourd ( ऐश गार्ड )

पेठा सब्जी को अन्य कई नामों से जाना जाता है – Wax gourd, White gourd, Winter gourd, tallow gourd, Ash Pumpkin, Winter melon.

परन्तु पेठा सब्जी के लिए मुख्य इंग्लिश नाम Ash gourd ही प्रचलित है.

ऑडियो

आप प्ले बटन दबाकर इस ऑडियो को सुन सकतें हैं.

Scientific Name of Petha Vegetable

पेठा का बैज्ञानिक नाम बेनिनकेसा हिस्पिडा है.

Petha Vegetable ( Ash Gourd ) – Benincasa hispida

Picture of Petha Vegetable

पेठा जिसे हम बोलचाल की भाषा में कुम्हर भी कहतें हैं, की कुछ फोटो निचे दिया गया है. ताकि आप सबको इस सब्जी के बारे में जानने में आसानी हो सके. और आप इसे आसानी से पहचान सकें.

Ash Gourd Petha Vegetable
Petha Vegetable Ash Gourd

पेठा सब्जी के बारे में जानकारी

जैसा की मैंने आप सबको ऊपर बता दिया है की पेठा को बोलचाल की भाषा में कुम्हर भी कहा जाता है.

इससे एक प्रसिद्ध मिठाई बनाई जाती है जिसे पेठा कहतें हैं.

इसका पौधा एक लता के रूप में होता है. जिसमे पेठा फलता है.

कच्चा होने पर यह हरे रंग का होता है और पूरा पकने पर हल्का सफ़ेद रंग का हो जाता है.

इसे कुष्मांड या भतुआ आदि नामों से भी जाना जाता है.

पेठा सब्जी से एक बड़ी बनाई जाती है जिसे आम बोलचाल की भाषा में कुह्म्रौरी कहतें हैं.

पेठा में बहुत से औषधीय गुण पाए जातें हैं.

विकिपीडिया पेज

हमारे कुछ अन्य प्रमुख प्रकाशन –

20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम

20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ

Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम

All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम

Sanju

Hi, I am Sanju. I am publishing post on Education, Information and Knowledge.

Leave a Reply