Sahjan in English – इस पोस्ट में हम जानेंगे सहजन को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? मोरिंगा का इंग्लिश नाम, सहजन का बैज्ञानिक नाम तथा सहजन से संबंद्धित कुछ उपयोगी जानकारी.
सहजन से आप सभी अवस्य परिचित होंगे. आज कल तो 12 महीने सहजन आपको मिल जाती है.
सहजन की सब्जी अत्यंत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है. इसकी रेसिपी हम किसी और पोस्ट में जानेंगे.
आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की सहजन की फली में बहुत से पौष्टिक तत्व पायें जातें हैं. साथ ही इसमें सहजन की फली में कई औषधीय गुण भी पायें जातें हैं.
यह फली वाली सब्जी के अंतर्गत आती है.
इसे भी देखें – 10 Vegetables Name in Hindi and English 10 सब्जियों के नाम
Sahjan in English – सहजन को इंग्लिश में क्या कहतें हैं? मोरिंगा का इंग्लिश नाम
सहजन को इंग्लिश में Drumstick (ड्रमस्टिक) कहा जाता है.
सहजन | Drumstick |
सहजन के अन्य नाम
सहजन को कई नामों से जाना जाता है. आप सबको बता दें की सहजन को मुख्य रूप से सूजना, मूनगा, मोरिंगा, सहजना, सेंजन आदि नामों से जाना जाता है.
Botanical Name of Sahjan सहजन का बैज्ञानिक नाम
सहजन का बैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा है.
सहजन का बैज्ञानिक नाम | मोरिंगा ओलिफेरा |
Botanical Name of Sahjan | Moringa oleifera |
सहजन या मोरिंगा के बारे में कुछ जानकारी
- आप सबको शायद पता होगा की सहजन पेड़ के प्रत्येक भाग का उपयोग किया जाता है.
- इसकी फली का इस्तेमाल सब्जी के रूप में किया जाता है.
- सहजन के फुल और पत्तियाँ भी भोजन के रूप में उपयोग में लाई जाती है.
- लेकिन इसकी कच्ची हरी फली सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाती है.
- सहजन की कच्ची और हरी फली का इस्तेमाल सब्जी के रूप में किया जाता है.
- आप सबको बता दें की सहजन बहुत ही गुणकारी होती है.
- सहजन की फली की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है.
- सहजन में कई सारे पौष्टिक तत्व प्रचुर मात्रा में पायें जातें हैं.
- इसमें विटामिन और मिनरल्स पाया जाता है.
- सहजन में कई औषधीय गुण भी होतें हैं. जिसके बारे में और रिसर्च की आवश्यकता है.
Image of Sahjan (Picture of Sahjan) – सहजन की फोटो
सहजन की कुछ फोटो हमने निचे दी हुई है.
आशा है की आप सबको इस पोस्ट से कई उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई होगी. आप सब अपने अनमोल विचार कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.
कुछ अन्य प्रकाशन –
Name Five Fruits in Hindi / English – फाइव फ्रूट्स नेम हिंदी-इंग्लिश
20 Flowers Name with Picture 20 फूलों के नाम फोटो के साथ
20 Fruits Name in Hindi and English – 20 फलों के नाम
Pulses Name in English and Hindi सभी दालों के नाम
All Important Cereals with Name and Picture अनाजों के नाम