Dev Shayani Ekadashi : In this post we will get information about Dev Shayani Ekadashi. When is Dev Shayani Ekadashi? Dev Shayani Ekadashi 2023 date and importance of Dev Shayani Ekadashi.
देव शयनी एकादशी : इस पोस्ट में हम देव शयनी एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. देव शयनी एकादशी कब है? देव शयनी एकादशी 2023 तारीख तथा देव शयनी एकादशी व्रत का महत्व.
नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. भगवान श्री विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए एकादशी व्रत करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.
देव शयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी, पद्मा एकादशी या आषाढ़ी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
भगवान श्री विष्णु के भक्तों के लिए देवशयनी एकादशी का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री विष्णु देव शयनी एकादशी से चार महीनों के लिए योगनिद्रा में चले जातें हैं और देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन जागतें हैं.
देव शयनी एकादशी के दिन से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है और सभी विवाह और अन्य मांगलिक कार्य स्थगित रहतें हैं.
चलिए अब हम सब साल 2023 में देव शयनी एकादशी कब है?(Dev Shayani Ekadashi 2023) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Dev Shayani Ekadashi 2023 | देव शयनी एकादशी 2023 कब है?
देव शयनी एकादशी आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन श्री विष्णु की आराधना के लिए व्रत किया जाता है और उनकी पूजा और स्तुति की जाती है.
साल 2023 में देव शयनी एकादशी 29 जून 2023, दिन गुरुवार को है.
देव शयनी एकादशी 2023 तारीख | 29 जून 2023, गुरुवार |
Dev Shayani Ekadashi 2023 Date | 29 June 2023, Thursday |
अब हम सब आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि कब प्रारंभ और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
जैसा की आप सब लोगों को जानकारी है की आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को ही देव शयनी एकादशी व्रत किया जाता है. इस कारण से हमने यहाँ आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 29 जून 2023, गुरुवार 03:18 am |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 30 जून 2023, शुक्रवार 02:42 am |
देव शयनी एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Dev Shayani Ekadashi)
- श्री विष्णु भगवान के भक्तों के लिए देव शयनी एकादशी एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ दिन है.
- भगवान श्री विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए देव शयनी एकादशी व्रत करना अत्यंत ही मंगलकारी होता है.
- धार्मिक मान्यता है की देव शयनी एकादशी से श्री विष्णु भगवान चार महीनों के लिए योग निद्रा में चले जातें हैं.
- इस दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है.
- इस कारण से इन चार महीनों में किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य जैसे की विवाह आदि बंद रहतें हैं.
- देव उठनी एकादशी पर श्री विष्णु योग निद्रा से जागतें हैं. तब फिर से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जातें हैं.
आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देव शयनी एकादशी व्रत किया जाता है.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आपको देव शयनी एकादशी व्रत कब है? के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी.
आप अपने विचार और कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती