Kamika Ekadashi / कामिका एकादशी कब है? – In this post we will get information about Kamika Ekadashi. When is Kamika Ekadashi? Kamika Ekadashi 2025 date and importance of Kamika Ekadashi.
कामिका एकादशी : इस पोस्ट में हम कामिका एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. कामिका एकादशी कब है? कामिका एकादशी 2025 तारीख तथा कामिका एकादशी व्रत का महत्व.
नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. श्री विष्णु की आराधना के लिए एकादशी व्रत करना अत्यंत ही श्रेष्ठकर माना जाता है.
कामिका एकादशी व्रत का श्री विष्णु के भक्तों के लिए काफी अधिक धार्मिक महत्व है. यह व्रत चातुर्मास में किया जाता है. जैसा को आप सबको पता ही है की देव शयनी एकादशी (Dev Shayani Ekadashi) के दिन श्री विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन जागतें हैं.
कामिका एकादशी व्रत इस दौरान के चातुर्मास में किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण एकादशी व्रत है.
चलिए अब हम सब कामिका एकादशी 2025 में कब है? (Kamika Ekadashi 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Kamika Ekadashi 2025 – कामिका एकादशी कब है?
कामिका एकादशी श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.
साल 2025 में कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई 2025, दिन सोमवार को किया जायेगा.
कामिका एकादशी व्रत 2025 तारीख | 21 जुलाई 2025, सोमवार |
Kamika Ekadashi Vrat 2025 Date | 21 July 2025, Monday |
अब हम श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
कामिका एकादशी व्रत श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमने यहाँ श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 20 जुलाई 2025, रविवार 12:12 pm |
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 21 जुलाई 2025, सोमवार 09:38 am |
चलिए अब हम सब कामिका एकादशी व्रत के पारण के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Kamika Ekadashi Vrat 2025 Parana Date and Time
कामिका एकादशी व्रत 2025 का पारण 22 जुलाई 2025, मंगलवार को किया जाएगा. पारण के समय की जानकारी हमने निचे टेबल में दी हुई है.
कामिका एकादशी व्रत 2025 पारण – 22 जुलाई 2025, मंगलवार, प्रातः 05:37 am – 07:05 am |
22 जुलाई 2025, मंगलवार को द्वादशी तिथि प्रातः काल 07:05 am पर समाप्त हो रही है.
कामिका एकादशी व्रत का महत्व
- श्री विष्णु की आराधना और स्तुति के लिए कामिका एकादशी का व्रत किया जाता है.
- कामिका एकादशी का श्री विष्णु के भक्तों के लिए अत्यंत धार्मिक महत्व होता है.
- यह एकादशी चातुर्मास में पड़ती है.
- कामिका एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य को अपने किये गए पापों के फल से मुक्ति मिलती है, ऐसी धार्मिक मान्यता है.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य को जीवन मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
कामिका एकादशी व्रत कथा
यहाँ हम कामिका एकादशी व्रत कथा का विडियो दे रहें हैं. इस विडियो के माध्यम से आप कामिका एकादशी व्रत कथा को अवश्य सुने.
श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी व्रत किया जाता है.
Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती
Aarti Kunj Bihari Ki – आरती कुञ्ज बिहारी की
अन्य एकादशी व्रत की जानकारी