Mohini Ekadashi : In this post we will get information about Mohini Ekadashi. When is Mohini Ekadashi? Mohini Ekadashi 2024 date, importance of Mohini Ekadashi etc.
मोहिनी एकादशी : इस पोस्ट में हम मोहिनी एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. मोहिनी एकादशी कब है? मोहिनी एकादशी व्रत 2024 तारीख तथा मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व.
नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. भगवान श्री विष्णु की आराधना के लिए की जानेवाली सभी एकादशी व्रत अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी प्रभाव रखती है.
मोहिनी एकादशी व्रत में भगवान श्री विष्णु और उनके द्वारा लिए गए रूप मोहिनी की आराधना की जाती है. आप सबको याद होगा की समुद्र मंथन के फलस्वरूप जब अमृत निकला तो देवताओं को अमृत का पान करवाने और असुरों का ध्यान भटकाने के लिए भगवान श्री विष्णु ने मोहिनी नामक खुबसूरत कन्या का रूप धरा था.
अब चलिए हम सब मोहिनी एकादशी 2024 में कब है? (Mohini Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
मोहिनी एकादशी व्रत 2024 (Mohini Ekadashi 2024)
मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को की जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह अप्रैल या मई महीने में पड़ती है.
साल 2024 में मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई 2024 दिन रविवार को किया जायेगा.
मोहिनी एकादशी व्रत 2024 तारीख | 19 मई 2024, रविवार |
Mohini Ekadashi Vrat 2024 Date | 19 May 2024, Sunday |
अब हम वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
चूँकि मोहिनी एकादशी व्रत वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमने यहाँ वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 18 मई 2024, शनिवार 11:22 am |
वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 19 मई 2024, रविवार 01:50 pm |
मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Mohini Ekadashi)
- भगवान श्री विष्णु और उनके द्वारा धरे गए रूप मोहिनी की स्तुति मोहिनी एकादशी व्रत में की जाती है.
- मोहिनी एकादशी एक अत्यंत ही शुभ और पुण्यदायी एकादशी व्रत है.
- मनुष्य द्वारा अनजाने में किये गए समस्त पापों का मोहिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से नाश हो जाता है.
- मोहिनी एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य को अत्यधिक पुण्य का अर्जन होता है.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत करने से मनुष्य को कई गायों के दान करने, यज्ञ करने तथा कई तीर्थ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
- ऐसी धार्मिक मान्यता है की मोहिनी एकादशी व्रत करने वाले मनुष्य को जीवन मरण के चक्र से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
मोहिनी एकादशी व्रत के बारे में कुछ और जानकारी
आप सबको बता दें की धार्मिक आधार पर मोहिनी एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है. भगवान श्री राम और राजा युधिष्ठिर के द्वारा भी मोहिनी एकादशी व्रत किया गया था.
इस दिन अपना ध्यान सिर्फ श्री विष्णु के चरणों में ही लगाये रखें. विष्णु भगवान के मंत्रो, विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
इस दिन दान करने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.
वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है.
आप अपने सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.