Papankusha Ekadashi : In this post we will get information about Papankusha Ekadashi. When is Papankusha Ekadashi? Papankusha Ekadashi 2023 date and importance of Papankusha Ekadashi.
पापांकुशा एकादशी : इस पोस्ट में हम पापांकुशा एकादशी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. पापांकुशा एकादशी कब है? पापांकुशा एकादशी व्रत 2023 तारीख तथा पापांकुशा एकादशी व्रत का महत्व.
नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. एकादशी व्रत करना मनुष्य के लिए अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है. प्रत्येक महीने दो एकादशी व्रत होतें हैं एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में. सभी एकादशी व्रत करना अत्यंत ही शुभ फलदायी होता है.
पापांकुशा एकादशी व्रत का हिन्दू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है. जैसा की इस एकादशी के नाम से ही स्पष्ट है की पापांकुशा एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य के पापों का नाश होता है और श्री विष्णु की पावन कृपा की प्राप्ति होती है.
इस व्रत को करने वालों को हमेशा ही सत्कर्म करना आवस्यक है. जीवन में पाप कर्मों से दूर रहना आवस्यक है. किसी भी प्रकार के मिथ्या बात नहीं करना है झूठ नहीं बोलना है तथा सदा सदाचारी बने रहना है.
अगर मनुष्य अपना जीवन सदाचार में बिताता है और श्री विष्णु की ह्रदय से आराधना करता है तो उसे श्री विष्णु की परम कृपा की प्राप्ति होती है. वह इस लोक के समस्त सुखों का भोग करता है और मरणोपरांत उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
अब हम पापांकुशा एकादशी 2023 में कब है? (Papankusha Ekadashi 2023) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Papankusha Ekadashi 2023 | पापांकुशा एकादशी व्रत 2023 कब है?
पापांकुशा एकादशी व्रत आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की किया जाता है.
साल 2023 में पापांकुशा एकादशी व्रत 25 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार को है.
पापांकुशा एकादशी व्रत 2023 तारीख | 25 अक्टूबर 2023, बुधवार |
Papankusha Ekadashi 2023 Date | 25 October 2023, Wednesday |
अब हम आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? की जानकारी प्राप्त करेंगे.
आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
पापांकुशा एकादशी व्रत आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन ही किया जाता है. इस कारण से आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी होता आवस्यक है. इस कारण से हमने यहाँ आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार 03:14 pm |
आश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 25 अक्टूबर 2023, बुधवार 12:32 pm |
पापांकुशा एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Papankusha Ekadashi)
- पापांकुशा एकादशी व्रत एक बहुत ही महत्वपूर्ण श्री विष्णु भगवान को समर्पित एकादशी व्रत है.
- इस एकादशी को आश्विन शुक्ल एकादशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
- पापांकुशा एकादशी व्रत में श्री विष्णु के ही रूप पदमनाभ जी की पूजा करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
- मनुष्य के समस्त पापों का नाश करने की शक्ति पापांकुशा एकादशी व्रत में है.
- इस पापांकुशा एकादशी व्रत करने वाले श्री विष्णु भक्त को पाप कर्मों से दूर रहना चाहिए और सदा सत्य बोलना चाहिए.
- ब्राह्मणों को भोजन करवाना और गरीबों को दान देना बहुत ही शुभ माना गया है.
- पापांकुशा एकादशी व्रत के महत्व के बारे में विवरण ब्रह्मवैवर्त पुराण में दिया गया है.
- जो मनुष्य सच्चे हृदय से नियम पूर्वक पापांकुशा एकादशी व्रत करतें हैं और श्री विष्णु की आराधना करतें हैं. उन्हें श्री विष्णु की पावन कृपा की प्राप्ति होती और उन्हें कभी भी नरक की यातना नहीं सहनी पड़ती है. उस मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति श्री विष्णु की कृपा से होती है.
आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी व्रत किया जाता है. इस साल पापांकुशा एकादशी व्रत की तारीख और समय जानने के लिए सोनाटुकु डॉट कॉम पर जानकारी दी गई है.
Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती
आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं. आपके विचारों से हमें और बेहतर प्रकाशन की प्रेरणा मिलती है.