Parivartini Ekadashi | परिवर्तिनी एकादशी कब है? – इस पोस्ट में हम परिवर्तिनी एकादशी के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे. In this post we will get information related to Parivartini Ekadashi. When is Parivartini Ekadashi? Parivartini Ekadashi 2025 date and importance of Parivartini Ekadashi.
परिवर्तिनी एकादशी : इस पोस्ट में हम परिवर्तिनी एकादशी के बारे जानकारी प्राप्त करेंगे. परिवर्तिनी एकादशी कब है? परिवर्तिनी एकादशी व्रत 2025 तारीख तथा परिवर्तिनी एकादशी व्रत का महत्व.
नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. एकादशी व्रत के माध्यम से हम सब श्री विष्णु की आराधना और स्तुति करतें हैं.
परिवर्तिनी एकादशी का भी श्री विष्णु भगवान के भक्तों के लिए विशेष महत्व है. इस एकादशी में श्री विष्णु भगवान के साथ-साथ श्री विष्णु भगवान के वामन अवतार की पूजा की जाती है.
श्री विष्णु भगवान के वामन अवतार से आप सभी अवस्य परिचित होंगे. वामन अवतार धारण कर प्रभु श्री विष्णु ने राजा बलि से तिन पग भूमि दान में मांगी थी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस एकादशी के दिन श्री विष्णु योग निद्रा में करवट लेतें हैं. इस कारण से इसे परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है.
इस दिन श्री विष्णु को समर्पित व्रत करने, श्री विष्णु की स्तुति करने , दान करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है.
अब हम परिवर्तिनी एकादशी 2025 कब है? (Parivartini Ekadashi 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
परिवर्तिनी एकादशी 2025 कब है? (Parivartini Ekadashi 2025)
भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी मनाई जाती है.
2025 में परिवर्तिनी एकादशी व्रत 03 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को किया जाएगा.
परिवर्तिनी एकादशी व्रत 2025 तारीख | 03 सितम्बर 2025, बुधवार |
Parivartini Ekadashi Vrat 2025 Date | 03 September 2025, Wednesday |
अब हम भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी
परिवर्तिनी एकादशी व्रत भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी हम यहाँ दे रहें हैं.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ | 03 सितम्बर 2025, बुधवार 03:53 am |
भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त | 04 सितम्बर 2025, गुरुवार 04:21 am |
परिवर्तिनी एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Parivartini Ekadashi)
- परिवर्तिनी एकादशी व्रत एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है.
- चातुर्मास योगनिद्रा में श्री विष्णु जब करवट लेतें हैं तो उस एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी व्रत किया जाता है.
- परिवर्तिनी एकादशी व्रत में श्री विष्णु के अवतार वामन देव की पूजा की जाती है.
- इस दिन श्री लक्ष्मी माता की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार परिवर्तिनी एकादशी व्रत करने से मनुष्य के पाप कर्मो का फल नष्ट हो जाता है और पुण्य फल में बृद्धि होती है.
परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण
परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण 04 सितम्बर 2025, गुरुवार को स्नान आदि करने के पश्चात श्री विष्णु की पूजा आराधना करने के पश्चात किया जाएगा.
पारण तिथि के दिन (04 सितम्बर 2025, गुरुवार को) हरि वासर समाप्त होने का समय – 10:18 am है.
परिवर्तिनी एकादशी व्रत कथा
यहाँ हम परिवर्तिनी एकादशी व्रत कथा का विडियो दे रहें हैं. आप इस विडियो के माध्यम से परिवर्तिनी एकादशी व्रत कथा को अवश्य सुने.
भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी व्रत किया जाता है.
Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती
Aarti Kunj Bihari Ki – आरती कुञ्ज बिहारी की
आप अगर कोई सुझाव देना चाहतें हैं या फिर आप श्री विष्णु भगवान या एकादशी व्रत से संबंद्धित कोई विचार दुनिया से साझा करना चाहतें हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
अन्य एकादशी व्रत –