रमा एकादशी व्रत

Rama Ekadashi : In this post we will get information about Rama Ekadashi. When is Rama Ekadashi? Rama Ekadashi 2023 date and significance of Rama Ekadashi.

रमा एकादशी : इस पोस्ट में हम रमा एकादशी व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. रमा एकादशी व्रत कब है? रमा एकादशी 2023 तारीख तथा रमा एकादशी व्रत का महत्व.

नमस्कार, स्वागत है आपका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. श्री विष्णु की पावन कृपा पाने के लिए एकादशी व्रत एक अत्यंत ही सुगम और महत्वपूर्ण माध्यम है.

रमा एकादशी व्रत एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण एकादशी व्रत है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रमा एकादशी व्रत करने से कई अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति मनुष्य को होती है.

मनुष्य के पापों का नाश होकर उसे श्री विष्णु की पावन कृपा की प्राप्ति होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

अब हम रमा एकादशी व्रत 2023 में कब है? (Rama Ekadashi 2023 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

रमा एकादशी व्रत 2023 | Rama Ekadashi 2023 Date

रमा एकादशी कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.

साल 2023 में रमा एकादशी व्रत 09 नवम्बर 2023, दिन गुरुवार को है.

रमा एकादशी व्रत 2023 तारीख09 नवम्बर 2023, गुरुवार
Rama Ekadashi 2023 Date09 November 2023, Thursday

अब हम कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

चूँकि रमा एकादशी व्रत कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को किया जाता है. कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि का बहुत अधिक धार्मिक महत्व भी माना गया है. इस दिन गंगा स्नान, निर्धनों को दान, एकादशी व्रत करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

इस कारण से हमने यहाँ कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ08 नवम्बर 2023, बुधवार
08:23 am
कार्तिक कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त09 नवम्बर 2023, गुरुवार
10:41 am

Rama Ekadashi Parana Time – रमा एकादशी व्रत पारण समय

रमा एकादशी व्रत 09 नवम्बर 2023, गुरुवार को किया जायेगा, तथा रमा एकादशी व्रत का पारण 10 नवम्बर 2023, शुक्रवार को प्रातः काल 06:39 am से 08:50 am के बिच करना अत्यंत ही शुभ है.

10 नवम्बर 2023, शुक्रवार को द्वादशी तिथि 12:35 pm पर समाप्त हो रही है.

रमा एकादशी पारण समय10 नवम्बर 2023, शुक्रवार
06:39 am – 08:50 am

रमा एकादशी व्रत का महत्व – Rama Ekadashi Significance

रमा एकादशी व्रत
  • रमा एकादशी एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण एकादशी व्रत है.
  • इस एकादशी को कार्तिक कृष्ण एकादशी या रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
  • रमा एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है.
  • ऐसी धार्मिक मान्यता है की नियमानुसार रमा एकादशी व्रत के फलस्वरूप मनुष्य को कई अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.
  • मनुष्य के पुण्य में बृद्धि होती है.
  • मनुष्य को श्री विष्णु की पावन कृपा की पाप्ति होती है.
  • जीवन में समस्त सुखों का भोग होता है.
  • मरणोपरांत श्री विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  • जीवन में सफलता और उन्नति की प्राप्ति रमा एकादशी व्रत करने से होती है.
रमा एकादशी व्रत कब किया जाता है?

कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी व्रत किया जाता है.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती

आप अपने सुझाव और विचार कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

By Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *