You are currently viewing Shravana Putrada Ekadashi 2024 – श्रावण पुत्रदा एकादशी

Shravana Putrada Ekadashi 2024 – श्रावण पुत्रदा एकादशी

Shravana Putrada Ekadashi श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है? – In this post we will learn about Shravan Putrada Ekadashi. When is Shravan Putrada Ekadashi? Shravan Putrada Ekadashi 2024 date and importance of Shravan Putrada Ekadashi.

श्रावण पुत्रदा एकादशी : इस पोस्ट में हम श्रावण पुत्रदा एकादशी के बारे जानेंगे. श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है? श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2024 तारीख तथा श्रावण पुत्रदा एकादशी का महत्व.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. एकादशी व्रत का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व दिया गया है.

पुत्र प्राप्ति के इच्छुक श्री विष्णु भक्तों के लिए वर्ष में दो पुत्रदा एकादशी व्रत करना शुभ माना गया है. पहली पौष पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi) और दूसरी श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत.

वैसे तो सभी एकादशी व्रत करने और श्री विष्णु की आराधना करने का शुभ फल ही मनुष्य को प्राप्त होता है. परन्तु जिन लोगों को पुत्र या संतान की अभिलाषा हो उनके लिए यह दोनों व्रत करना धार्मिक मान्यताओं के आधार पर अत्यंत ही शुभ फलदायक माना गया है.

चलिए अब हम श्रावण पुत्रदा एकादशी 2024 में कब है? (Shravana Putrada Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Shravana Putrada Ekadashi 2024 | श्रावण पुत्रदा एकादशी 2024

श्रावण पुत्रदा एकादशी श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन श्री विष्णु की पूजा आराधना की जाती है. श्री विष्णु को समर्पित व्रत करने का विधान है.

साल 2024 में श्रावण पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को है.

श्रावण पुत्रदा एकादशी 2024 तारीख16 अगस्त 2024, शुक्रवार
Shravana Putrada Ekadashi 2024 Date16 August 2024, Friday

अब हम श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि कब प्रारंभ हो रही है और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमने यहाँ श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ15 अगस्त 2024, गुरुवार
10:26 am
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त16 अगस्त 2024, शुक्रवार
09:39 am

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व (Importance of Shravan Putrada Ekadashi)

  • भगवान श्री विष्णु की स्तुति करने और श्री विष्णु की पावन कृपा को प्राप्त करने के लिए श्री विष्णु के भक्त श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत करतें हैं.
  • श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ व्रत है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है.
  • धार्मिक मान्यता है की श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत करके और श्री विष्णु की सच्चे ह्रदय से आराधना करने से श्री विष्णु समस्त शुभ मनोकामनाओं को पूर्ण करतें हैं.
  • जिन विवाहित जोड़ो को कोई संतान नहीं हो वे पुत्रदा एकादशी का व्रत करें इससे उन्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है.

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण समय (Parana Time)

इस साल अर्थात 2024 में श्रावण माह की शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि 17 अगस्त को प्रातः काल 08:05 am को समाप्त हो रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्वादशी तिथि के समाप्त होने से पूर्व ही एकादशी व्रत का पारण करना शुभ माना गया है.

इस कारण से जो भी भक्त जन श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत करेंगे वो अपना पारण 17 अगस्त को प्रातः काल में सूर्योदय से लेकर 08:05 am के बिच कर लेंगे.

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत कब किया जाता है?

श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती

सभी एकादशी व्रत की जानकारी –

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply