You are currently viewing Varuthini Ekadashi 2024 : वरूथिनी एकादशी व्रत 2024

Varuthini Ekadashi 2024 : वरूथिनी एकादशी व्रत 2024

Varuthini Ekadashi 2024 | वरूथिनी एकादशी व्रत 2024: In this post we will get information about Varuthini Ekadashi. When is Varuthini Ekadashi? Varuthini Ekadashi 2024 date and importance of Varuthini Ekadashi, 2024 May months Ekadashi vrat.

वरूथिनी एकादशी : इस पोस्ट में हम वरूथिनी एकादशी व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वरूथिनी एकादशी कब है? वरूथिनी एकादशी 2024 तारीख, 2024 मई महीने की एकादशी, तथा वरूथिनी एकादशी का महत्व.

नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. वरूथिनी एकादशी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में देने की कोशिश कर रहें हैं.

वरूथिनी एकादशी को बरुथिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. सभी एकादशी व्रत करना अत्यंत ही शुभ और उत्तम माना गया है.

भगवान श्री विष्णु के अवतार वामन जी की पूजा करना वरूथिनी एकादशी के दिन अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है. वरूथिनी एकादशी का व्रत अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है.

समस्त प्रकार के नकारात्मकता और बुराइयों से इस व्रत के माध्यम से बचा जा सकता है. यह व्रत हमारे जीवन को सकारात्मकता प्रदान करता है.

चलिए अब हम वरूथिनी एकादशी व्रत 2024 में कब है? (Varuthini Ekadashi 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

वरूथिनी एकादशी व्रत 2024 : Varuthini Ekadashi Vrat 2024

वरूथिनी एकादशी का व्रत वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इसे देखा जाए तो यह अप्रैल – मई महीने में आता है.

साल 2024 में वरूथिनी एकादशी का व्रत 04 मई 2024, दिन शनिवार को किया जायेगा.

वरूथिनी एकादशी व्रत 2024 तारीख04 मई 2024, शनिवार
Varuthini Ekadashi 2024 Date04 May 2024, Saturday

चलिए अब हम वैशाख माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी ज्ञात कर लेतें हैं.

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

चूँकि वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को ही वरूथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है. इस कारण से हमने निचे टेबल में वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने का समय दिया हुआ है.

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ03 मई 2024, शुक्रवार
11:24 pm
वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त04 मई 2024, शनिवार
08:38 pm

वरूथिनी एकादशी का महत्व (Importance of Varuthini Ekadashi)

  • वरूथिनी एकादशी व्रत के महत्व के बारे में कई धार्मिक किताबों में भी वर्णन है.
  • भगवान श्री विष्णु को समर्पित यह एकादशी व्रत अत्यंत ही शुभ फलदायक है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा हो तो वरूथिनी एकादशी व्रत करने से बुरे से बुरा भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है.
  • जीवन से नकारात्मकता को यह व्रत बाहर करता है.
  • मनुष्य के जीवन में सकारात्मकता इस व्रत के फलस्वरूप आती है.

वरूथिनी एकादशी व्रत के बारे में कुछ जानकारी

वरूथिनी एकादशी के दिन श्री विष्णु और श्री विष्णु के वामन अवतार की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा आराधना करें. इस दिन दान देना भी अत्यंत ही शुभ माना जाता है.

विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

इस दिन ब्राहमणों को भोजन वस्त्र आदि का दान करना भी अत्यंत ही शुभ माना गया है.

वरूथिनी एकादशी व्रत कब किया जाता है?

वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरूथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है.

आप अपने विचार, कोई सुझाव हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

अन्य एकादशी व्रत –

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

This Post Has One Comment

  1. https://israelnightclub.com/

    I would like to thank you for the efforts youve put in penning this blog. I am hoping to view the same high-grade content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has motivated me to get my own, personal site now 😉

Leave a Reply