Varuthini Ekadashi 2025 – वरूथिनी एकादशी व्रत 2025

Varuthini Ekadashi 2025 | वरूथिनी एकादशी व्रत 2025 – इस पोस्ट में हम वरूथिनी एकादशी व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. वरूथिनी एकादशी कब है? वरूथिनी एकादशी 2025 तारीख, तथा वरूथिनी एकादशी का महत्व.

नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. वरूथिनी एकादशी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में देने की कोशिश कर रहें हैं.

वरूथिनी एकादशी को बरुथिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. सभी एकादशी व्रत करना अत्यंत ही शुभ और उत्तम माना गया है.

भगवान श्री विष्णु के अवतार वामन जी की पूजा करना वरूथिनी एकादशी के दिन अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है. वरूथिनी एकादशी का व्रत अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है.

समस्त प्रकार के नकारात्मकता और बुराइयों से इस व्रत के माध्यम से बचा जा सकता है. यह व्रत हमारे जीवन को सकारात्मकता प्रदान करता है.

चलिए अब हम वरूथिनी एकादशी व्रत 2025 में कब है? (Varuthini Ekadashi 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

वरूथिनी एकादशी व्रत 2025 – Varuthini Ekadashi Vrat 2025

Varuthini Ekadashi

वरूथिनी एकादशी का व्रत वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इसे देखा जाए तो यह अप्रैल – मई महीने में आता है.

साल 2025 में वरूथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को किया जायेगा.

वरूथिनी एकादशी व्रत 2025 तारीख24 अप्रैल 2025, गुरुवार
Varuthini Ekadashi 2025 Date24 April 2025, Thursday

चलिए अब हम वैशाख माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी ज्ञात कर लेतें हैं.

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि की जानकारी

चूँकि वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को ही वरूथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है. इस कारण से हमने निचे टेबल में वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने का समय दिया हुआ है.

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ23 अप्रैल 2025, बुधवार
04:43 pm
वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि समाप्त24 अप्रैल 2025, गुरुवार
02:32 pm

वरूथिनी एकादशी का महत्व (Importance of Varuthini Ekadashi)

  • वरूथिनी एकादशी व्रत के महत्व के बारे में कई धार्मिक किताबों में भी वर्णन है.
  • भगवान श्री विष्णु को समर्पित यह एकादशी व्रत अत्यंत ही शुभ फलदायक है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा हो तो वरूथिनी एकादशी व्रत करने से बुरे से बुरा भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है.
  • जीवन से नकारात्मकता को यह व्रत बाहर करता है.
  • मनुष्य के जीवन में सकारात्मकता इस व्रत के फलस्वरूप आती है.

वरूथिनी एकादशी 2025 का पारण कब है? (Varuthini Ekadashi 2025 Parana Time)

जैसा की हमने ऊपर जानकारी प्राप्त की की इस वर्ष वरूथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को किया जायेगा.

आप सबकी जानकारी के लिये बताना चाहूँगा की वरूथिनी एकादशी 2025 का पारण 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः काल में 05:50 am से लेकर 08:20 am के बिच शुभ है.

इस दिन द्वादशी तिथि 11:44 am पर समाप्त हो रही है.

वरूथिनी एकादशी व्रत के बारे में कुछ जानकारी

वरूथिनी एकादशी के दिन श्री विष्णु और श्री विष्णु के वामन अवतार की श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा आराधना करें. इस दिन दान देना भी अत्यंत ही शुभ माना जाता है.

विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

इस दिन ब्राहमणों को भोजन वस्त्र आदि का दान करना भी अत्यंत ही शुभ माना गया है.

वरूथिनी एकादशी व्रत कथा

यहाँ हम वरूथिनी एकादशी व्रत कथा की विडियो दे रहें हैं. प्ले बटन दबाकर आप इस कथा को यहीं सुन सकतें हैं.

अगर आपको वरूथिनी एकादशी व्रत कथा लिखित में चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

वरूथिनी एकादशी व्रत कब किया जाता है?

वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरूथिनी एकादशी का व्रत किया जाता है.

आप अपने विचार, कोई सुझाव हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

Ekadashi Aarti – एकादशी व्रत के दिन की शुभ एकादशी आरती

Tulsi Vivah Date – तुलसी विवाह कब है? सम्पूर्ण जानकारी

Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया कब है? Date, Time, Importance

हनुमान जयंती कब है? पूजा विधि, मुहूर्त, महत्व

अन्य एकादशी व्रत –

1 thought on “Varuthini Ekadashi 2025 – वरूथिनी एकादशी व्रत 2025”

  1. I would like to thank you for the efforts youve put in penning this blog. I am hoping to view the same high-grade content by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has motivated me to get my own, personal site now 😉

    Reply

Leave a Comment