You are currently viewing Akshaya Tritiya 2024 अक्षय तृतीया कब है? तारीख, मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024 अक्षय तृतीया कब है? तारीख, मुहूर्त

Akshaya Tritiya | अक्षय तृतीया – इस पोस्ट में हम अक्षय तृतीया कब है? अक्षय तृतीया 2024 तारीख (Akshaya Tritiya 2024 Date), मुहूर्त तथा अक्षय तृतीया का महत्व आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

अक्षय तृतीया का हमारे देश में और हमारे समाज में बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है. यह दिन अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन होता है.

किसी भी तरह की धन सम्पति, जमीन, मकान आदि खरीदने के लिए यह अत्यंत ही शुभ दिन माना गया है.

इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है.

धार्मिक दृष्टिकोण से इस दिन गरीबों, निर्धनों और जरुरतमंदों को दान देना भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व रखता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किये गए पुण्य कार्यों से संचित पुण्य का कभी भी क्षय नहीं होता है. यह पूण्य अक्षय हो जाता है.

अक्षय तृतीया का संबंद्ध श्री विष्णु से बहुत अधिक जुड़ा हुआ है. इस दिन से ही त्रेतायुग की शुरुआत मानी गयी है.

भगवान श्री विष्णु ने इसी दिन परशुराम भगवान के रूप में अपना अवतार लिया था. इस कारण से इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है.

चलिए अब हम सब साल 2024 में अक्षय तृतीया कब है? (Akshaya Tritiya 2024 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

अक्षय तृतीया कब है? Akshaya Tritiya 2024 Date

Akshaya Tritiya

वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रत्येक वर्ष अक्षय तृतीया मनाई जाती है.

साल 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई 2024, शुक्रवार को मनाई जायेगी.

अक्षय तृतीया 2024 तारीख10 मई 2024, शुक्रवार
Akshaya Tritiya 2024 Date10 May 2024, Friday

चलिए अब हम सब वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि की जानकारी

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी है की अक्षय तृतीया वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.

इस कारण से हमने यहाँ वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि प्रारंभ10 मई 2024, शुक्रवार
04:17 am
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त11 मई 2024, शनिवार
02:50 am

चलिए अब हम सब अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त के समय की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

अक्षय तृतीया 2024 पूजा मुहूर्त

अक्षय तृतीया पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 10 मई 2024, शुक्रवार को 05:10 am से 11:45 am तक है.

Akshaya Tritiya 2024 Puja Time10 May 2024, Friday
05:10 am to 11:45 am
अक्षय तृतीया 2024 पूजा मुहूर्त10 मई 2024, शुक्रवार
05:10 एम् से 11:45 एम् तक

अक्षय तृतीया का महत्व (Importance of Akshaya Tritiya)

  • आप सबको बता दें की अक्षय तृतीया एक बहुत ही पवित्र और शुभ दिन होता है.
  • किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने के लिए यह एक दम शुभ दिन माना गया है.
  • अक्षय का मतलब होता है की नाश नहीं होना.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किये गए पुण्य कार्यों से अर्जित पुण्य और धर्म का कभी नाश नहीं होता है.
  • साथ ही इस दिन सोना, सम्पति आदि खरीदने का भी रिवाज है.
  • अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना है.
  • इस दिन श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है.
  • अक्षय तृतीय के दिन दान देने का भी बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

Also read – Varalakshmi Vratam Date, Time and Importance

अक्षय तृतीया कब मनाई जाती है?

वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है.

सोनाटुकु परिवार की तरफ से आप सबको अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.

कुछ अन्य प्रकाशन –

Buddha Purnima Date | बुद्ध पूर्णिमा तारीख और महत्व

लक्ष्मी पूजा तारीख, मुहूर्त, महत्व | Lakshmi Puja

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

Diwali | दिवाली – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply