चैत्र नवरात्रि 2025 चौथा दिन कुष्मांडा माता पूजा (Chaitra Navratri 2025 4th day Kushmanda Mata Puja) – नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा की जाती है.
माँ दुर्गा की चौथी शक्ति रूप कुष्मांडा माता की पूजा आराधना करना अत्यंत ही शुभ फलदायी है.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से की जाती है. इसी दिन माँ दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री माता की पूजा की जाती है. दुसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा और तीसरे दिन हम सब चंद्रघंटा माता की पूजा करतें हैं.
इस पोस्ट में हम सब चैत्र नवरात्रि 2025 के चौथे दिन की कुष्मांडा माता की पूजा के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहें हैं.
चैत्र नवरात्रि 2025 चौथा दिन कुष्मांडा माता पूजा (Chaitra Navratri 2025 4th day Kushmanda Mata Puja)
जैसा की आप सबको जानकारी है की चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा माता की पूजा आराधना की जाती है.
साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा 01 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार को की जायेगी.
चैत्र नवरात्रि 2025 चौथा दिन कुष्मांडा माता पूजा | 01 अप्रैल 2025, मंगलवार |
Chaitra Navratri 2025 4th day Kushmanda Mata Puja | 01 April 2025, Tuesday |
कुष्मांडा माता की आरती | Kushmanda Mata Ki Aarti
Importance of Kushmanda Mata Puja
- नवरात्रि का चौथा दिन माँ कुष्मांडा की पूजा के लिए अत्यंत ही शुभ दिन होता है.
- माँ कुष्मांडा माँ दुर्गा का ही रूप है.
- कुष्मांडा माता की पूजा आराधना से मनुष्य को रोगों और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
- माँ कुष्मांडा की कृपा से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- जीवन में सफलता मिलती है.
चैत्र नवरात्रि पाँचवां दिन स्कंदमाता पूजा
कुष्मांडा माता के बारे में जानकारी
माँ कुष्मांडा को आदि शक्ति माता माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुष्मांडा माता ने ही ब्रह्माण्ड की रचना की थी.
कुष्मांडा माता को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि माता कुष्मांडा की आठ भुजा है.
नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा की जाती है.
इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.
ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti
जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti
आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main
अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe tu hai Jagdambe Kali Aarti
Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा