Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना

Chaitra Navratri Kalash Sthapna

Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana / Ghata Sthapana – When is Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana? In this post we will get information about Chaitra Navratri Kalash Sthapana date, Shubh Muhurt (auspicious time) and importance.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना | घट स्थापना – इस पोस्ट में हम सब चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना कब है? चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना तारीख, चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना का महत्व आदि.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. माँ दुर्गा की आराधना के लिए मुख्य रूप से दो नवरात्रि अधिक प्रचलित है. एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि.

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से होती है. इस पोस्ट में हम कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे.

माँ दुर्गा के भक्तों के लिए नवरात्रि का उत्सव एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण उत्सव होता है. नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से ही होती है. इस दिन से ही माँ दुर्गा की उनके विभिन्न रूपों में पूजा भी शुरू हो जाती है.

नवरात्रि के पहले दिन माँ के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है.

चलिए अब हम सब चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना (Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना कब है? (Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana)

कलश स्थापना जिसे हम सब घट स्थापना भी कहतें हैं, चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी की नवरात्रि के प्रथम दिन की जाती है.

चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना के शुभ तारीख और शुभ मुहूर्त के लिए ज्योतिषियों द्वारा बहुत सी गणनाओं को किया जाता है और शुभ मुहूर्त निकाला जाता है. इन सबके बारे में हम विस्तार से चर्चा नहीं कर रहें हैं.

साल 2024 में चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना 09 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार को है.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना तारीख09 अप्रैल 2024, मंगलवार
Chaitra Navratri 2024 Kalash Sthapana Date09 April 2024, Tuesday

चलिए अब हम सब चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना | घट स्थापना शुभ महूर्त

घट स्थापना के लिए बहुत सी गणनाओं के पश्चात शुभ मुहूर्त निकाला जाता है. निचे हमने चैत्र नवरात्रि 2024 घट स्थापना का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना मुहूर्त09 अप्रैल 2024, मंगलवार
प्रातः काल 05:33 am से 09:45 am

इस संबंद्ध में और जानकारी के लिए आप अपने पुरोहित से संपर्क कर सकतें हैं.

अब हम सब चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के बारे में जानकारी

चैत्र नवरात्रि 2024 कलश स्थापना चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को की जायेगी. इस कारण से हमने निचे चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने का समय निचे दिया हुआ है.

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि प्रारंभ08 अप्रैल 2024, सोमवार
11:50 pm
चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि समाप्त09 अप्रैल 2024, मंगलवार
08:30 pm

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना का महत्व (Importance of Chaitra Navratri Kalash Sthapana)

Chaitra Navratri Kalash Sthapna
  • चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना से ही चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होती है.
  • जिन लोगों को चैत्र नवरात्रि का व्रत करना है वे कलश स्थापना से ही व्रत प्रारंभ करतें हैं.
  • यह एक अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन होता है.
  • चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना हमारे देश का एक प्रमुख उत्सव है.
  • इस दिन से माँ दुर्गा की पूजा आराधना शुरू हो जाती है.
  • चैत्र नवरात्रि की पहली पूजा कलश स्थापना के बाद ही की जाती है.
  • चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माँ दुर्गा के रूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है.
  • सम्पूर्ण नियम पूर्वक और सच्ची श्रद्धा के साथ कलश स्थापना करने से अत्यंत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.
  • नवरात्रि के नौ दिनों की उत्सव और व्रत का प्रारंभ नवरात्रि से ही प्रारंभ होती है.

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना से संबंद्धित कुछ जानकारी

सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि का कलश स्थापित करें. हो सके तो किसी पंडित की सहायता लें. आप खुद से भी चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना कर सकतें हैं.

निचे हमने नवरात्रि पूजन सामग्री की लिंक दी हुई है. आप इस लिंक के माध्यम से नवरात्रि पूजन सामग्री खरीद सकतें हैं.

नवरात्रि पूजन सामग्री

आप कुछ किताबों का सहारा ले सकतें हैं. निचे हमने किताबों के कुछ लिंक दिए हुए हैं. आप इन लिंक पर क्लीक करके किताब खरीद सकतें हैं.

किताब

किताब 1

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना कब की जाती है?

वर्ष में मुख्य रूप से दो नवरात्रि मनाई जाती है. एक शारदीय नवरात्रि और एक चैत्र नवरात्रि. चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना की जाती है. इसके शुभ मुहूर्त की लिए बहुत सी गणनाएं की जाती है. सही शुभ मुहूर्त के लिए आप सोनाटुकु साईट को देखें.

इस पोस्ट से संबंद्धित अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिखें. आप सबसे निवेदन है की कृप्या कमेंट बॉक्स में जय माता दी अवस्य लिखें. आप सबको बता दें की कमेंट लिखने के लिए वेबसाइट का नाम लिखना जरुरी नहीं है.

कुछ और प्रकाशनों को देखें –

Chaitra Navratri 1st day Goddess Shailputri Puja चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन शैलपुत्री पूजा

ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti

जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti

आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main

अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe tu hai Jagdambe Kali Aarti

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *