You are currently viewing Chaitra Navratri 2025 – चैत्र नवरात्रि 2025 की जानकारी

Chaitra Navratri 2025 – चैत्र नवरात्रि 2025 की जानकारी

Chaitra Navratri 2025 – इस अंक में हम सब चैत्र नवरात्रि कब है? (When is Chaitra Navratri?), चैत्र नवरात्रि 2025 तारीख (Chaitra Navratri 2025 Date), किस दिन कौन सी पूजा है? आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे.

नमस्कार, स्वागत है आपका SONATUKU.COM में.

नवरात्रि का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. मुख्य रूप से दो नवरात्रि हम सब मनाते हैं. चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि. शारदीय नवरात्रि ज्यादा प्रसिद्द नवरात्रि है.

शारदीय नवरात्रि के बारे में हमने प्रकाशन प्रकाशित किया हुआ है. आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके उस प्रकाशन को देख सकतें हैं. उसमे भी बहुत सी धार्मिक जानकारी दी हुई है.

Navratri – नवरात्रि से संबंद्धित सभी जानकारी – शारदीय नवरात्रि

इस प्रकाशन में हम चैत्र नवरात्रि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

चैत्र नवरात्रि चैत्र माह में मनाई जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह मार्च-अप्रैल में मनाई जाती है.

नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना चैत्र नवरात्रि में भी की जाती है.

धार्मिक मान्यता है की सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना करने से समस्त शुभ मनोकामना माँ दुर्गा पूर्ण करतीं है. संकटों से, रोगों से माँ दुर्गा रक्षा करतीं है. जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

तो चलिए अब हम सब चैत्र नवरात्रि 2025 में कब है? (Chaitra Navratri 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Table of Contents

Chaitra Navratri 2025 – चैत्र नवरात्रि कब है?

chaitra navratri kab hai

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को विसर्जन के साथ समाप्त होती है.

हमने चैत्र नवरात्रि के प्रत्येक दिन से संबंद्धित प्रकाशन पहले से प्रकाशित किया हुआ है. यहाँ इस पोस्ट में जीतने हैडिंग हैं सभी में हमने उन प्रकाशन का लिंक दिया हुआ है. आप लिंक पर क्लीक करके उन प्रकाशनों को देख सकतें हैं.

साथ ही हमने प्रत्येक तिथि को माँ दुर्गा के रूपों की पूजा आराधना से संबंद्धित मंत्रों और आरती का प्रकाशन किया हुआ है. उन सबका लिंक भी यहाँ आपको मिल जाएगा.

आप उन प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 30 मार्च 2025, रविवार को कलश स्थापना के साथ होगा. और समाप्ति 07 अप्रैल 2025, सोमवार को नवरात्रि व्रत के पारण के साथ होगा.

चैत्र नवरात्रि 2025 प्रतिपदा
कलश स्थापना, शैलपुत्री माता की पूजा
30 मार्च 2025, रविवार
चैत्र नवरात्रि 2025 द्वितीया
ब्रह्मचारिणी माता की पूजा
31 मार्च 2025, सोमवार
चैत्र नवरात्रि 2025 तृतीया
चंद्रघंटा माता की पूजा
01 अप्रैल 2025, मंगलवार
चैत्र नवरात्रि 2025 चतुर्थी
कुष्मांडा माता की पूजा
01 अप्रैल 2025, मंगलवार
चैत्र नवरात्रि 2025 पंचमी
स्कंदमाता पूजा
02 अप्रैल 2025, बुधवार
चैत्र नवरात्रि 2025 षष्ठी
कात्यायनी माता की पूजा
03 अप्रैल 2025, गुरुवार
चैत्र नवरात्रि 2025 सप्तमी
कालरात्रि माता की पूजा
04 अप्रैल 2025, शुक्रवार
चैत्र नवरात्रि 2025अष्टमी
महागौरी माता की पूजा
05 अप्रैल 2025, शनिवार
चैत्र नवरात्रि 2025 नवमी
महानवमी, सिद्धिदात्री माता की पूजा
06 अप्रैल 2025, रविवार
चैत्र नवरात्रि 2025
नवरात्रि व्रत का पारण
07 अप्रैल 2025, सोमवार
Chaitra Navratri 2025 Date

चलिए अब हम सब विस्तार में चैत्र नवरात्रि 2025 की विभिन्न तिथि को की जाने वाली माँ दुर्गा के रूपों की पूजा से संबंद्धित जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना – Chaitra Navratri 2025 Kalash Sthapna

kalash

जैसा की आप सभी भक्त जनों को ज्ञात ही है की माँ दुर्गा की आराधना के लिए किये जाने वाले नवरात्रि व्रत और पूजन का प्रारंभ कलश स्थापना से ही होता है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना 30 मार्च 2025, रविवार को किया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना30 मार्च 2025, रविवार
(30 March 2025, Sunday)

चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना से संबंद्धित जानकारी, शुभ मुहूर्त आदि के लिए आप निचे दिए गए प्रकाशन को अवस्य देखें.

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना से संबंद्धित सम्पूर्ण जानकारी

चैत्र नवरात्रि 2025 प्रतिपदा शैलपुत्री माता की पूजा – Chaitra Navratri 2025 first day Shailputri Puja

Chaitra Navratri Shailputri

नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात प्रतिपदा तिथि को शैलपुत्री माता की पूजा की जाती है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि शैलपुत्री पूजा 30 मार्च 2025, रविवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 प्रतिपदा शैलपुत्री माता की पूजा30 मार्च 2025, रविवार
(30 March 2025, Sunday)

चैत्र नवरात्रि 2025 प्रतिपदा शैलपुत्री पूजा से संबंधित जानकारी तथा शैलपुत्री माता की पूजा आराधना से से संबंद्धित प्रकाशनों के लिंक निचे दिए हुए हैं.

आप इन प्रकाशनों को भी अवस्य देखें.

चैत्र नवरात्रि शैलपुत्री पूजा

Maa Shailputri Mantra : माँ शैलपुत्री मंत्र, स्तुति, स्तोत्र, प्रार्थना, कवच

Shailputri Mata Ki Aarti : शैलपुत्री माता की आरती

चैत्र नवरात्रि 2025 द्वितीया ब्रह्मचारिणी माता की पूजा

brahmacharini

नवरात्रि के दुसरे दिन अर्थात द्वितीया तिथि को ब्रह्मचारिणी माता की पूजा की जाती है.

साल 2025 में द्वितीया ब्रह्मचारिणी माता की पूजा 31 मार्च 2025, सोमवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 द्वितीया ब्रह्मचारिणी माता की पूजा31 मार्च 2025, सोमवार
(31 March 2025, Monday)

चैत्र नवरात्रि 2025 ब्रह्मचारिणी माता की पूजा से संबंद्धित प्रकाशनों के लिंक हमने यहाँ निचे दिया हुआ है.

अप इन प्रकाशनों को अवस्य देखें.

चैत्र नवरात्रि ब्रह्मचारिणी माता पूजा

Brahmacharini Mantra – ब्रह्मचारिणी माता मंत्र, स्तुति, स्तोत्रम्

ब्रह्मचारिणी माता की आरती | Brahmacharini Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 तृतीया चंद्रघंटा माता पूजा

chandraghanta

नवरात्रि के तीसरे दिन अर्थात तृतीया तिथि को चंद्रघंटा माता की पूजा की जाती है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि चंद्रघंटा माता की पूजा 01 अप्रैल 2025, मंगलवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 तृतीया चंद्रघंटा माता पूजा01 अप्रैल 2025, मंगलवार
(01 April 2025, Tuesday)

चैत्र नवरात्रि 2025 तृतीया चंद्रघंटा माता की पूजा से संबंद्धित महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक हमने यहाँ निचे दिए हुए हैं.

आप इन प्रकाशनों को अवस्य देखें.

चैत्र नवरात्रि तृतीय दिन चंद्रघंटा माता पूजा

Chandraghanta Mantra : चंद्रघंटा माता की स्तुति के लिए मंत्र संग्रह

चंद्रघंटा माता की आरती – Chandraghanta Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 चतुर्थी कुष्मांडा माता पूजा

kushmanda

नवरात्रि के चौथे दिन अर्थात चतुर्थी तिथि को कुष्मांडा माता की पूजा की जायेगी.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि चतुर्थी कुष्मांडा माता पूजा 01 अप्रैल 2025, मंगलवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 चतुर्थी कुष्मांडा माता पूजा01 अप्रैल 2025, मंगलवार
(01 April 2025, Tuesday)

चैत्र नवरात्रि 2025 चतुर्थी कुष्मांडा माता की पूजा से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक हमने यहाँ निचे दिए हुए हैं.

आप इन लिंक पर क्लीक करके इन प्रकाशनों को देख सकतें हैं.

चैत्र नवरात्रि चौथा दिन कुष्मांडा माता पूजा

Kushmanda Mantra : कुष्मांडा माता मंत्र संग्रह

कुष्मांडा माता की आरती | Kushmanda Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 पंचमी स्कंदमाता पूजा

chaitra navratri panchmi skandmata

नवरात्रि पंचमी पूजा के दिन माँ स्कंदमाता की पूजा आराधना की जाती है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि पंचमी स्कंदमाता पूजा 02 अप्रैल 2025, बुधवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 पंचमी स्कंदमाता पूजा02 अप्रैल 2025, बुधवार
(02 April 2025, Wednesday)

चैत्र नवरात्रि 2025 पंचमी स्कंदमाता पूजा से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक हमने यहाँ निचे दिए हुए हैं.

आप इन्हें अवस्य देखें –

चैत्र नवरात्रि पाँचवां दिन स्कंदमाता पूजा

Skandmata : स्कंदमाता ― विवरण, मंत्र, स्तोत्र और आरती

स्कंदमाता की आरती Skandmata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 षष्ठी कात्यायनी पूजा – Chaitra Navratri 2025 Shashthi Katyayani Puja

chaitra navratri shashthi katyayani

नवरात्रि के छठे दिन षष्ठी तिथि की कात्यायनी माता की पूजा की जाती है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि षष्ठी कात्यायनी माता की पूजा 03 अप्रैल 2025, गुरुवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 षष्ठी कात्यायनी पूजा03 अप्रैल 2025, गुरुवार
(03 April 2025, Thursday)

चैत्र नवरात्रि 2025 षष्ठी कात्यायनी माता की पूजा आराधना से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक हमने निचे दिए हैं.

आप इन प्रकाशनों को अवस्य ही देखें.

चैत्र नवरात्रि षष्ठी कात्यायनी माता पूजा

Katyayani Mata : कात्यायनी माता ― विवरण, मंत्र, स्तोत्र और आरती

कात्यायनी माता की आरती Katyayani Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 सप्तमी कालरात्रि पूजा – Chaitra Navratri 2025 Saptami Kalratri Puja

chaitra navratri saptami kalratri

नवरात्रि सप्तमी पूजा में माँ कालरात्रि की पूजा आराधना की जाती है.

साल 2025 चैत्र नवरात्रि सप्तमी कालरात्रि पूजा 04 अप्रैल 2025, शुक्रवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 सप्तमी कालरात्रि पूजा04 अप्रैल 2025, शुक्रवार
(04 April 2025, Friday)

चैत्र नवरात्रि 2025 सप्तमी कालरात्रि माता की पूजा से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने यहाँ दी हुई है.

आप इन प्रकाशनों को अवस्य देखें –

चैत्र नवरात्रि सप्तमी कालरात्रि माता पूजा

Kalratri Mantra | कालरात्रि मंत्र ― जाप, ध्यान, प्रार्थना, स्तोत्र, कवच

कालरात्रि माता की आरती – Kaalratri Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 अष्टमी महागौरी पूजा – Chaitra Navratri 2025 Ashtami Mahagauri Puja

mahagauri puja

नवरात्रि अष्टमी पूजा में माँ महागौरी की पूजा आराधना की जाती है.

साल 2025 चैत्र नवरात्रि अष्टमी महागौरी पूजा 05 अप्रैल 2025, शनिवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 अष्टमी महागौरी पूजा05 अप्रैल 2025, शनिवार
(05 April 2025, Saturday)

चैत्र नवरात्रि 2025 अष्टमी महागौरी माता की पूजा से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों के लिंक हमने यहाँ निचे दिए हुए हैं.

अप इन प्रकाशनों को अवस्य देखें –

चैत्र नवरात्रि अष्टमी महागौरी माता पूजा

Mahagauri | महागौरी मंत्र, स्तोत्र, कवच

Mahagauri Mata Ki Aarti | महागौरी माता की आरती

चैत्र नवरात्रि 2025 नवमी सिद्धिदात्री माता की पूजा – Chaitra Navratri 2025 Navami

chaitra navratri navami siddhidatri

नवरात्रि नवमी तिथि को महानवमी पूजा की जाती है. इस दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा की जाती है.

चैत्र नवरात्रि नवमी पूजा के दिन रामनवमी का भी त्यौहार मनाया जाता है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि महानवमी पूजा 06 अप्रैल 2025, रविवार को की जायेगी.

चैत्र नवरात्रि 2025 नवमी सिद्धिदात्री माता की पूजा06 अप्रैल 2025, रविवार
(06 April 2025, Sunday)

चैत्र नवरात्रि 2025 नवमी पूजा से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने यहाँ निचे दी हुई है.

आप इन प्रकाशनों को भी अवस्य देखें –

चैत्र नवरात्रि नवमी सिद्धिदात्री माता पूजा, कन्या पूजन

Siddhidatri | सिद्धिदात्री माता मंत्र, स्तोत्र, स्तुति, कवच, आरती

सिद्धिदात्री माता की आरती | Siddhidatri Mata Ki Aarti

चैत्र नवरात्रि 2025 पारण – Chaitra Navratri 2025 Parana

Chaitra Navratri Dashmi, Parana

नवरात्रि के नवमी तिथि के समाप्त होने और दशमी तिथि के प्रारंभ होने के पश्चात नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है. इस साल दशमी तिथि 07 अप्रैल 2025, सोमवार को ही है.

साल 2025 में चैत्र नवरात्रि पारण 07 अप्रैल 2025, सोमवार को है.

चैत्र नवरात्रि 2025 पारण07 अप्रैल 2025, सोमवार
(07 April 2025, Monday)

इस साल चैत्र नवरात्रि व्रत के पारण के समय की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए प्रकाशन को देख सकतें हैं.

चैत्र नवरात्रि व्रत का पारण तिथि और समय

चैत्र नवरात्रि कब मनाई जाती है?

चैत्र नवरात्रि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाती है. दशमी तिथि को चैत्र नवरात्रि का विसर्जन किया जाता है.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त करने की आज्ञा चाहतें हैं.

माँ दुर्गा की आराधना और स्तुति से संबंद्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि हमने यहाँ दी हुई है. आप इन्हें भी अवस्य देखें.

ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti

आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main

जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti

अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe tu hai Jagdambe Kali Aarti

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Durga Chalisa in Hindi Lyrics – दुर्गा चालीसा पाठ महिमा के साथ

Jay Adhya Shakti Aarti – जय आद्या शक्ति आरती

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply