Gangaur 2025: गणगौर उत्सव, गौरी तृतीया, गौरी तीज 2025

Gangaur Festival (गणगौर उत्सव, गौरी तृतीया, गौरी तीज): In this post we will get information about Gangaur festival. When is Gangaur festival? Gangaur 2025 date, importance of Gangaur festival etc.

गणगौर उत्सव : इस पोस्ट में हम गणगौर उत्सव के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. गणगौर उत्सव कब है? गणगौर 2025 तारीख तथा गणगौर उत्सव का महत्व आदि.

नमस्कार स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. तो चलिए आज हम गणगौर त्यौहार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

गणगौर उत्सव को गौरी तीज, गौरी तृतीया आदि नामों से भी जाना जाता है. लेकिन अधिकतर लोग इसे गणगौर उत्सव के नाम से ही जानतें हैं.

तो चलिए हम सब सबसे पहले गणगौर उत्सव के बारे में ही कुछ जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं. उसके पश्चात हम गणगौर उत्सव 2025 में कब है? (Gangaur 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

गणगौर (Gangaur)

Gangaur

गणगौर मुख्य रूप से राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में मनाई जाती है. आप सबको बता दें की गणगौर त्यौहार 18 दिनों का त्यौहार है.

यह त्यौहार चैत्र माह के पहले दिन से शुरू होता है और गणगौर तीज के दिन समाप्त होता है.

गणगौर पूजा में महादेव शिव और माता पार्वती की पूजा आराधना की जाती है. महिलायें अपनी पति की लम्बी आयु, कुशलता और सुख समृद्धि के लिए महादेव शिव और माता पार्वती से आशीष मांगती हैं.

विवाहित महिलाओं द्वारा अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए माता पार्वती से प्रार्थना की जाती है. कुंवारी युवतियां माता पार्वती से अपने लिए एक योग्य वर का आशीष मांगती हैं.

गणगौर पूजा 2025 में कब है? गौरी तीज, गौरी तृतीया 2025 | Gangaur 2025

गौरी तृतीया या गणगौर चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जायेगी.

साल 2025 में गणगौर या गौरी तीज 31 मार्च 2025, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

गणगौर 2025 तारीख31 मार्च 2025, सोमवार
Gangaur 2025 Date31 March 2025, Monday

चलिए अब हम सब चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के बारे में जानकारी

गौरी तृतीया या गणगौर पूजा चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाई जायेगी. इस कारण से हमने यहाँ चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी दी हुई है.

चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि प्रारंभ31 मार्च 2025, सोमवार
09:11 am
चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त01 अप्रैल 2025, मंगलवार
05:42 am

Hartalika Teej date – हरतालिका तीज कब है? सभी जानकारी

गणगौर या गौरी तीज का महत्व (Importance of Gangaur Festival)

Gangaur Festival
  • गणगौर पूजा को गौरी तीज या गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है.
  • यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण उत्सव है.
  • गणगौर त्यौहार में महादेव शिव और माता पार्वती की आराधना और स्तुति की जाती है.
  • विवाहित महिलायें अपनी पति की लम्बी आयु, कुशलता और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए महादेव शिव और माता पार्वती से प्रार्थना करती हैं.
  • कुंवारी युवतियां महादेव शिव और माता पार्वती से अपने लिए सुयोग्य वर की प्रार्थना करतीं हैं.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणगौर त्यौहार को सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

गणगौर व्रत कथा

यहाँ हमने गणगौर व्रत कथा का विडियो दिया हुआ है. इस विडियो को आप यहीं देख सकतें हैं.

गणगौर त्यौहार में किस देवी देवता की पूजा आराधना की जाती है?

महादेव शिव और माता पार्वती की गणगौर त्यौहार में पूजा आराधना श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है.

गणगौर पूजा कितने दिन का त्यौहार है?

मुख्यतः गणगौर त्यौहार 18 दिनों का त्यौहार है.

इन प्रकाशनों को भी देखें –

Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Chauth Chandra Puja – चौठ चंद्र – चोरचन कब है?

Gudi Padwa – गुड़ी पड़वा कब है? तारीख और महत्व

Leave a Comment