इस पोस्ट में हम गायत्री जयंती (Gayatri Jayanti 2024 date) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
गायत्री जयंती कब है? गायत्री जयंती 2024 तारीख, महत्व के साथ-साथ अन्य कई महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारी इस पोस्ट में देने की कोशिश की गई है.
गायत्री जयंती वेद माता गायत्री के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है.
हमारे देश में गायत्री जयंती को लेकर कुछ भिन्नता है. गायत्री जयंती दो भिन्न दिनों में मनाई जाती है.
सबसे ज्यादा प्रचलन में श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली गायत्री जयंती है. श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली गायत्री जयंती के बारे में हम इस पोस्ट में जानकारी प्राप्त करेंगे.
एक और गायत्री जयंती ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को मनाई जाती है. जिसके बारे में हमने इस साईट पर पोस्ट प्रकाशित किया हुआ है. उस पोस्ट का लिंक निचे दिया हुआ है. आप उस पोस्ट को भी देख सकतें हैं.
Jyeshtha Gayatri Jayanti ज्येष्ठ गायत्री जयंती की जानकारी
चलिए अब हम श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली गायत्री जयंती (Gayatri Jayanti 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.
Gayatri Jayanti 2024 – गायत्री जयंती कब है?
जैसा की मैंने आप लोगों को ऊपर बता ही दिया है की गायत्री जयंती प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.
साल 2024 में गायत्री जयंती 19 अगस्त 2024, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.
गायत्री जयंती 2024 तारीख | 19 अगस्त 2024, सोमवार |
Gayatri Jayanti 2024 date | 19 August 2024, Monday |
चलिए अब हम सब श्रावण पूर्णिमा तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
श्रावण पूर्णिमा तिथि की जानकारी
श्रावन पूर्णिमा तिथि को अत्यंत ही शुभ और पवित्र तिथि माना गया है.
निचे टेबल के माध्यम से हमने श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
श्रावण पूर्णिमा तिथि प्रारंभ | 19 अगस्त 2024, सोमवार 03:04 am |
श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त | 19 अगस्त 2024, सोमवार 11:55 pm |
Also read – Narali Purnima Date and Importance
Gayatri Japam Date and Important
Importance of Gayatri Jayanti | गायत्री जयंती का महत्व
- गायत्री जयंती वेद माता गायत्री का जन्म दिवस है.
- यह अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन माना गया है.
- गायत्री माता को समस्त देवों की माता के रूप में भी माना गया है.
- समस्त प्रकार की सिद्धियों को प्रदान करने वाली गायत्री माता ही है.
- समस्त वेदों की माता भी गायत्री माता ही है.
- गायत्री जयंती के दिन गायत्री माता की आराधना और स्तुति करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है.
- गायत्री जयंती के दिन गायत्री मंत्र का जाप करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
- आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की गायत्री जयंती के दिन को हम सब संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) के रूप में भी मनाते हैं.
आज के इस अंक में बस इतना ही. कृप्या अपने विचार से हमें कमेंट के माध्यम से अवगत कराएं.
प्रत्येक वर्ष गायत्री जयंती मुख्य रूप में श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. कुछ भागों में गायत्री जयंती ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी तिथि को भी मनाई जाती है.
कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –
Raksha Bandhan date – रक्षा बंधन कब है? Rakhi Kab Hai?
Varalakshmi Vratam Date, Time and Importance
Kalki Jayanti Date – कल्कि जयंती की तारीख और महत्व