You are currently viewing Geeta Jayanti 2024 – गीता जयंती 2024 तारीख और महत्व

Geeta Jayanti 2024 – गीता जयंती 2024 तारीख और महत्व

Geeta Jayanti 2024 – Get reliable information about Geeta Jayanti 2024 Date and importance.

गीता जयंती 2024 – इस पोस्ट में हम गीता जयंती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – गीता जयंती कब है? गीता जयंती 2024 तारीख और महत्व के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

हमारे देश और धर्म संस्कृति गीता जयंती एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन और उत्सव है.

सम्पूर्ण भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी गीता जयंती हर साल बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है.

गीता जयंती के दिन को श्रीमद् भगवद्गीता के जन्म के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है. गीता इस संसार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रन्थ है. जीवन के प्रत्येक परिस्थितियों में श्रीमद् भगवद्गीता हम सबका मार्गदर्शन करती है.

श्रीमद् भगवद्गीता को मानने वालों और श्री कृष्ण के भक्तों के लिए गीता जयंती एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन और उत्सव है.

अब हम गीता जयंती 2024 (Geeta Jayanti 2024, Bhagavad Gita Jayanti 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Geeta Jayanti 2024 Date – गीता जयंती 2024 तारीख, Bhagavad Gita Jayanti 2024

गीता जयंती प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है.

मार्गशीर्ष महीने को अगहन मास भी कहा जाता है.

इस साल यानी की 2024 में गीता जयंती बुधवार, 11 दिसम्बर 2024 को मनाई जायेगी.

गीता जयंती 2024 तारीख11 दिसम्बर 2024, बुधवार
Geeta Jayanti 2024 date11 December 2024, Wednesday

गीता जयंती के दिन ही भगवान श्री विष्णु को समर्पित व्रत मोक्षदा एकादशी व्रत भी किया जाता है. मोक्षदा एकादशी के बारे में जानकारी आप लिंक पर क्लीक करके पढ़ सकतें हैं.

चलिए अब हम सब एकादशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

निचे टेबल में हमने मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी दी हुई है.

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि प्रारंभ होने का समय11 दिसम्बर 2024, बुधवार
03:42 am
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि समाप्त होने का समय12 दिसम्बर 2024, गुरुवार
01:09 am

Importance of Geeta Jayanti गीता जयंती का महत्व

  • गीता जयंती का दिन महान ग्रंथ श्रीमद् भगवद्गीता के प्रकट दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • गीता जयंती के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था.
  • यह दिन अत्यंत ही पावन और पवित्र दिन हैं.
  • यह दिन गीता की आराधना करने का सबसे उत्तम दिन हैं.
  • श्रीमद् भगवद्गीता हम सबको जीवन में हमेशा ही राह दिखाती है.
  • भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए भी गीता जयंती एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्सव है.
  • गीता में जीवन की समस्त समस्याओं का निराकरण छुपा हुआ है.
  • हम सबको श्रीमद् भगवद्गीता का पाठ अवस्य ही करना चाहिए.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप सबको गीता जयंती 2024 (Bhagavad Gita Jayanti 2024) से संबंद्धित जानकारी प्राप्त हो गयी होगी. किसी भी तरह के सुझाव या सलाह के लिए आप हमें कमेंट में लिख सकतें हैं.

गीता जयंती से संबंद्धित कुछ जानकारी

गीता जयंती कब मनाई जाती है?

प्रत्येक वर्ष गीता जयंती मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन मोक्षदा एकादशी भी मनाई जाती है.

गीता जयंती 2024 में कब है?

गीता जयंती 2024 में 11 दिसम्बर 2024, बुधवार को है.

हमारे कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri – पूजा विधि

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply