Jaya Parvati Vrat 2024 जया पार्वती व्रत 2024 – इस पोस्ट में हम जया पार्वती व्रत के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. जया पार्वती व्रत कब है? जया पार्वती व्रत 2024 तारीख, जया पार्वती व्रत का महत्व तथा अन्य कई महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारी.
नमस्कार स्वागत है आप सबका sonatuku.com पर.
जया पार्वती व्रत माँ पार्वती के ही एक रूप देवी जया की आराधना और स्तुति करने का एक व्रत और त्यौहार है.
आप सबको बता दें की जया पार्वती व्रत पांच दिनों का एक महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत में पांच दिनों तक उपवास रखा जाता है. इन पांच दिनों तक नमक का प्रयोग वर्जित होता है.
बहुत से लोगों द्वारा इन पांच दिनों तक सिर्फ फलाहार का ही सेवन किया जाता है.
जानिये – Gauri Vrat date – गौरी व्रत कब है? गौरी व्रत से संबंद्धित जरुरी बातें
जया पार्वती व्रत मुख्य रूप से गुजरात राज्य में मनाया जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है.
चलिए अब हम सब साल 2024 में जया पार्वती व्रत कब है? (Jaya Parvati Vrat 2024 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Jaya Parvati Vrat 2024 – जयापार्वती व्रत कब है?
जया पार्वती व्रत आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि से प्रारंभ होता है और आषाढ़ कृष्ण पक्ष की त्रितीय तिथि को समाप्त होता है.
इस तरह से जया पार्वती व्रत पांच दिनों तक चलने वाला उत्सव होता है.
साल 2024 में जया पार्वती व्रत का पूजन और प्रारंभ 19 जुलाई 2024, दिन शुक्रवार को है और जया पार्वती व्रत का समापन 24 जुलाई 2024, बुधवार को है.
जया पार्वती व्रत 2024 तारीख | 19 जुलाई 2024, शुक्रवार से 24 जुलाई 2024, बुधवार तक |
Jaya Parvati Vrat 2024 Date | 19 July 2024, Friday to 24 July 2024, Wednesday |
चलिए अब हम सब आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि की जानकारी
हमने निचे टेबल में आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि प्रारंभ | 18 जुलाई 2024, गुरुवार 08:44 pm |
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि समाप्त | 19 जुलाई 2024, शुक्रवार 07:41 pm |
Some important things related to Jaya Parvati Vrat – जया पार्वती व्रत से संबंद्धित कुछ बातें
- जया पार्वती व्रत गुजरात का एक महत्वपूर्ण उत्सव है.
- इस व्रत में माँ पार्वती के रूप जया देवी की उपासना की जाती है.
- जया पार्वती व्रत को कुंवारी कन्याएं और विवाहित महिलाओं द्वारा किया जाता है.
- कुंवारी कन्याएं अपने लिए सुयोग्य वर की अभिलाषा में जया पार्वती व्रत करती हैं.
- विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की कुशलता के लिए जया पार्वती का व्रत करती हैं.
- जया पार्वती व्रत पांच दिनों का व्रत है.
आज के इस अंक में बस इतना ही. आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
आप सभी को जया पार्वती व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं.
जया पार्वती व्रत आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि से प्रारंभ होकर आषाढ़ कृष्ण पक्ष तृतीय तिथि तक किया जाता है.
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों को भी देखें –