You are currently viewing Kajari Teej 2024 – कजरी तीज कब है? सम्पूर्ण जानकारी

Kajari Teej 2024 – कजरी तीज कब है? सम्पूर्ण जानकारी

इस पोस्ट में हम कजरी तीज (Kajari Teej 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. कजरी तीज कब है? कजरी तीज 2024 की तारीख, कजरी तीज का महत्व तथा कजरी तीज के बारे में और भी बहुत सी धार्मिक जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

हमारे देश में कई तीज का त्यौहार मनाया जाता है – जैसे की हरियाली तीज (Hariyali Teej), हरितालिका तीज (Haritalika Teej), अखा तीज जिसे अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी कहा जाता है, के अलावा गणगौर तीज (Gangaur Teej).

कजरी तीज को बड़ी तीज या कजली तीज भी कहा जाता है.

चलिए अब हम सब साल 2024 में कजरी तीज कब है? (Kajari Teej 2024 Date)की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Kajari Teej 2024 – कजरी तीज कब है?

कजरी तीज प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की कजरी तीज सामान्य रूप में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के तिन दिन पश्चात और जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के पांच दिन पहले मनाई जाती है.

साल 2024 में कजरी तीज 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को मनाई जायेगी.

कजरी तीज 2024 तारीख22 अगस्त 2024, गुरुवार
Kajari Teej 2024 Date22 August 2024, Thursday

अब हम भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीय तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रितीय तिथि

जैसा की मैंने बताया की कजरी तीज भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की त्रितीय तिथि को मनाई जाती है.

निचे टेबल के माध्यम से हमने भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रितीय तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रितीय तिथि प्रारंभ21 अगस्त 2024, बुधवार
05:06 pm
भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रितीय तिथि समाप्त22 अगस्त 2024, गुरुवार
01:46 pm

Important Facts of Kajari Teej

कजरी तीज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • कजरी तीज मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा किया जाने वाला एक व्रत और त्यौहार है.
  • इस त्यौहार में मुख्य रूप से माता पार्वती की पूजा की जाती है.
  • साथ ही इसमें महादेव शिव की भी पूजा की जाती है.
  • कजरी तीज की कजली तीज, बड़ी तीज और सातुडी तीज भी कहा जाता है.
  • विवाहित महिलाओं द्वारा कजरी व्रत करने के पश्चात माँ पार्वती का पूजन किया जाता है और अखंड शौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आश्रीवाद माँगा जाता है.
  • कुंवारी कन्याओं द्वारा माँ पार्वती से सुयोग्य वर का आश्रीवाद माँगा जाता है.
  • कजरी तीज में कई अनाजों जैसे जौ, चना, चावल, और गेहूं के सत्तू बनाकर उससे कई पकवान बनाए जातें हैं.
  • इस दिन झूले झूलने और कई प्रकार के कजरी गीत गाने की भी परम्परा है.
  • कजरी तीज में चाँद की पूजा करने के पश्चात व्रत तोड़ा जाता है.
  • साथ ही कजरी तीज में गाय की भी पूजा की जाती है.
  • कई जगहों पर कजरी तीज के दिन नीम के पेड़ की भी पूजा करने की परंपरा है.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आप अपने अनमोल विचार और सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकतें हैं.

कजरी तीज कब मनाई जाती है?

भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि को कजरी तीज का त्यौहार मनाया जाता है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़ें.

कुछ अन्य प्रकाशन –

जानिये – Krishna Janmashtami date – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है? व्रत, पूजा मुहूर्त, पारण समय

Dhanteras Date, Muhurt, Meaning – Dhantrayodashi

Deepawali date – Diwali Date, Muhurt

Bhai Dooj – Complete information in one place

Chhath Puja date – Date and Time : Chhath Parv

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply