Karwa Chauth 2023 Date करवा चौथ कब है?

Karwa Chauth 2023 Date, Katha, Importance, Karwa Chauth Vrat. करवा चौथ 2023 तारीख, महत्व, करवा चौठ व्रत से संबंधित बेस्ट जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.

करवा चौथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. विवाहित महिलाओं द्वारा इस व्रत को अपनी पति की लम्बी आयु और कुशलता के लिए किया जाता है.

करवा चौथ व्रत को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.

करवा चौथ के व्रत को कठिन व्रत में गिना जाता है. इस व्रत में निर्जला उपवास रखना पड़ता है और किसी भी प्रकार का भोजन करने की मनाही होती है. यहाँ तक की करवा चौथ के व्रत में पानी भी पीना मना होता है.

आप सबको पता ही होगा की करवा चौथ के व्रत में महिलाओं द्वारा भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश की पूजा की जाती है.

माता पार्वती से महिलायें अपने पति की दीर्घायु और कुशलता की कामना करती है.

चलिए अब हम इस साल यानी की 2023 में करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Karwa Chauth 2023 Date करवा चौथ 2023 में कब है?

करवा चौथ का व्रत और त्यौहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है.

करवा चौथ का त्यौहार 2023 में 01 नवम्बर 2023 को है. इस दिन बुधवार है.

करवा चौथ 202301 नवम्बर 2023, बुधवार
Karwa Chauth 2023 Date01 November 2023, Wednesday

करवा चौथ व्रत का समय (Karwa Chauth 2023 Vrat Time)

करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर 2023, दिन बुधवार को रखा जाएगा, यह बात आप सबको हमने ऊपर बता दिया है. अब हम इस दिन व्रत कितने बजे तक रखना है इसके बारे में बात कर लेतें हैं.

करवा चौथ का व्रत प्रातः काल से लेकर सायंकाल तक रखा जाता है. सायं काल में करवा चतुर्थी की पूजा अर्चना करने के पश्चात चाँद को अर्घ देने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है.

इस व्रत के संबंद्ध में मान्यता है की पति के हाथों जल पिने के पश्चात ही व्रत खोलना चाहिए.

चलिए अब हम इस व्रत के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

करवा चौथ 2023 व्रत प्रारम्भ01 नवम्बर 2023, बुधवार
प्रातः 6:33 am
करवा चौथ 2023 व्रत समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
सायं 8:15 pm

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के बारे में जानकारी

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बताया की करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. तो हम सबको चतुर्थी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारम्भ31 अक्टूबर 2023, मंगलवार
09:30 pm
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त01 नवम्बर 2023, बुधवार
09:09 pm

करवा चौथ का महत्व (Importance of Karwa Chauth)

  • करवा चौथ का व्रत एक बहुत ही महत्वपूर्ण और धार्मिक दृष्टि से उत्तम त्यौहार है.
  • इस त्यौहार में महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु और कुशलता के व्रत रखती है.
  • करवा चौथ का व्रत एक पत्नी का अपने पति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है.
  • जिस तरह से एक पत्नी अपने पति की कुशलता के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला उपवास रखती है वह अनुपम होता है.
  • करवा चौथ के व्रत में चन्द्रमा को अर्घ्य देने के पश्चात व्रत समाप्त किया जाता है.
  • करवा चौथ में शिव परिवार, भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा की जाती है.
  • महिलाएं माता पार्वती से अपने सुहाग की रक्षा और दीर्घायु का वरदान मांगती है.
  • करवा चौथ का व्रत पति के हाथों जल पिने से समाप्त होता है.
  • इस तरह से करवा चौथ का व्रत पति पत्नी के दाम्पत्य जीवन में प्रेम और समर्पण की भावना को बढ़ाता है.

आप सबको बता दें की करवा चौथ के दिन ही भगवान श्री गणेश को समर्पित त्यौहार संकष्टी चतुर्थी भी मनाई जाती है.

करवा चौथ के चार दिन के बाद कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी मनाई जाती है.

कुछ और बातें

करवा चौथ का व्रत कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

करवा चौथ व्रत 2023 में कब है?

करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर 2023, बुधवार को है.

इस पोस्ट के संबंद्ध में अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से लिखें. सुधार के लिए कोई सुझाव या सलाह हो तो आप हमें कमेंट में लिख सकतें हैं.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

Diwali | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

भाई दूज कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व, कहानी

Chhath Puja – छठ पूजा कब है? तारीख और अन्य जानकारी

लक्ष्मी पूजा कब है? तारीख, मुहूर्त, महत्व | Lakshmi Puja date

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *