You are currently viewing Lalita Panchami 2024 – ललिता पंचमी, Upang Lalita Vrat

Lalita Panchami 2024 – ललिता पंचमी, Upang Lalita Vrat

देवी ललिता को समर्पित ललिता पंचमी व्रत 2024 (Lalita Panchami Vrat 2024) के बारे में आज हम इस पोस्ट में जानकारी प्राप्त करेंगे.

ललिता पंचमी त्यौहार को उपांग ललिता व्रत (Upang Lalita Vrat) के नाम से भी जाना जाता है.

आप सबको बता दें की भारत के गुजरात और महाराष्ट्र में ललिता पंचमी व्रत अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

चलिए सबसे पहले हम साल 2024 में ललिता पंचमी कब है? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. उसके पश्चात आगे हम अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे.

Lalita Panchami 2024 – ललिता पंचमी व्रत 2024 कब है? Upang Lalita Vrat Date

ललिता पंचमी का त्यौहार और उपांग ललिता व्रत आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.

आप सबको बता दें की इसी तिथि को शारदीय नवरात्रि (Navratri) की पंचमी पूजा भी की जाती है.

साल 2024 में ललिता पंचमी व्रत 07 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.

ललिता पंचमी व्रत 2024
उपांग ललिता व्रत 2024
07 अक्टूबर 2024, सोमवार
Lalita Panchami Vrat 2024 Date
Upang Lalita Vrat 2024 Date
07 October 2024, Monday

चलिए अब हम आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को जानकारी प्राप्त करतें हैं.

आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि

जैसा की मैंने आप सब लोगों को ऊपर बताया है की आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को ही देवी ललिता की आराधना और स्तुति का व्रत और पूजन ललिता पंचमी मनाया जाता है.

साथ ही आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को ही नवरात्रि की पंचमी पूजा भी की जाती है.

निचे टेबल में हमने आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि प्रारंभ07 अक्टूबर 2024, सोमवार
09:47 am
आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि समाप्त08 अक्टूबर 2024, मंगलवार
11:17 am

Importance of Lalita Panchami Vrat (Upang Lalita Vrat) – ललिता पंचमी व्रत का महत्व

  • ललिता पंचमी व्रत देवी ललिता की आराधना और स्तुति का एक प्रमुख व्रत और पूजा है.
  • देवी ललिता को त्रिपुर सुंदरी के नाम से भी भक्तों द्वारा पूजा जाता है.
  • दस महाविद्या में देवी ललिता सबसे प्रमुख है.
  • देवी ललिता आसानी से प्रसन्न होने वाली देवी मानी जाती है.
  • यह अपने भक्तों को आसानी से वरदान प्रदान करती है.
  • देवी ललिता की कृपा प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ ललिता पंचमी का व्रत करें और देवी ललिता की आराधना और स्तुति करें.
ललिता पंचमी कब मनाई जाती है?

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को ललिता पंचमी मनाई जाती है.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यही समाप्त करतें हैं. किसी भी प्रकार के सलाह और सुधार के लिए आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Sharad Purnima Date – शरद पूर्णिमा कब है? खीर कब रखें?

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

छोटी दिवाली कब है? तारीख, महत्व, Choti Diwali Date

Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

भाई दूज कब है? तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व, कहानी

Chhath Puja Date – छठ पूजा कब है? तारीख और अन्य जानकारी

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply