Mahalakshmi Vrat 2025 – महालक्ष्मी व्रत की जानकारी

माता महालक्ष्मी को समर्पित महालक्ष्मी व्रत (Mahalakshmi Vrat 2025) के बारे में इस पोस्ट में हम जानकारी प्राप्त करेंगे.

इस पोस्ट में हम जानेंगे महालक्ष्मी व्रत कब है? महालक्ष्मी व्रत 2025 तारीख, महालक्ष्मी व्रत का महत्व तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.

माता महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनसे धन वैभव का वरदान पाने के लिए महालक्ष्मी का व्रत किया जाता है. इस व्रत में तिथि के अनुसार लगातार 16 दिनों तक व्रत किया जाता है.

इस व्रत में माता महालक्ष्मी की पूजा आराधना की जाती है.

चलिए जानतें हैं की साल 2025 में महालक्ष्मी व्रत कब है? (Mahalakshmi Vrat 2025 Date)

Mahalakshmi Vrat 2025 – महालक्ष्मी व्रत कब है?

Mahalakshmi Vrat date

महालक्ष्मी व्रत को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को प्रारम्भ किया जाता है.

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की यह तिथि गणेश चतुर्थी के चार दिनों के बाद आती है और इसी दिन राधा अष्टमी भी मनाई जाती है.

महालक्ष्मी व्रत का समापन आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है.

इस तरह से तिथि के अनुसार इस वर्ष यह 15 दिनों का व्रत होता है.

महालक्ष्मी व्रत 2025 प्रारंभ

साल 2025 में महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ 31 अगस्त 2025, दिन रविवार को किया जाएगा.

महालक्ष्मी व्रत 2025 प्रारंभ31 अगस्त 2025, रविवार
Mahalakshmi Vrat 2025 Start Date31 August 2025, Sunday

महालक्ष्मी व्रत 2025 पूर्ण

साल 2025 में महालक्ष्मी व्रत का समापन 14 सितम्बर 2025, दिन रविवार को किया जाएगा.

महालक्ष्मी व्रत 2025 का समापन14 सितम्बर 2025, रविवार
Mahalakshmi Vrat 2025 End date14 September 2025, Sunday

इस तरह से साल 2025 में महालक्ष्मी व्रत में 15 दिन हैं.

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि

जैसा की आप सभी की ज्ञात हो चूका है की महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से प्रारंभ किया जाता है.

यहाँ हम भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दे रहें हैं.

भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रारंभ30 अगस्त 2025, शनिवार
10:46 pm
भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त01 सितम्बर 2025, सोमवार
12:57 am

महालक्ष्मी व्रत का महत्व

Mahalakshmi Vrat 2025

महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को प्रारंभ होता है. भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को बहुत ही शुभ और पवित्र दिन माना गया है.

इसी तिथि को दूर्वा जयंती भी मनाई जाती है और राधा जी की जयंती भी मनाई जाती है.

धार्मिक मान्यता है की महालक्ष्मी माता अपने भक्तों को धन सम्पति और सुख समृद्धि प्रदान करती है.

जीवन से दुःख और दरिद्रता को दूर करती है.

महालक्ष्मी व्रत कथा

यहाँ हम महालक्ष्मी व्रत की कथा का विडियो दे रहें हैं. पुरे व्रत के दौरान अर्थात 15 दिनों तक इस कथा का सुनना अत्यंत ही शुभ फलदायक माना गया है.

महालक्ष्मी व्रत कब किया जाता है?

महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि को होता है और समापन आश्विन माह कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को होता है.

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को समाप्त करने की इजाजत दीजिये. कुछ सवाल हो या फिर कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशनों की सूचि –

Dhanteras Date, Muhurt, Meaning – Dhantrayodashi

Choti Diwali Date, Time, Importance, Narak Chaturdashi

Deepawali Date – When is Diwali, Muhurt

Govardhan Puja Date, Time, Importance

Chhath Puja Date and Time : Chhath Parv Date

Leave a Comment