You are currently viewing Mangla Gauri Vrat 2024 Date मंगला गौरी व्रत 2024 तारीख

Mangla Gauri Vrat 2024 Date मंगला गौरी व्रत 2024 तारीख

इस पोस्ट में हम मंगला गौरी व्रत | Mangla Gauri Vrat 2024 Date के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. मंगला गौरी व्रत कब कब है? मंगला गौरी व्रत 2024 तारीख तथा मंगला गौरी व्रत का महत्व.

मंगला गौरी व्रत माँ गौरी पार्वती की आराधना और स्तुति का एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है. मुख्य रूप से विवाहित स्त्रियाँ ही मंगला गौरी का व्रत करतीं हैं.

विवाहित स्त्रियाँ सुखी वैवाहिक जीवन, पति की लम्बी आयु, जीवन में सुख शांति के लिए मंगला गौरी का व्रत करतीं हैं.

नमस्कार स्वागत है आप सबका sonatuku.com पर. माँ पार्वती जिन्हें गौरी माता भी कहा जाता है, की उपासना के लिए मंगला गौरी व्रत अवस्य करें.

चलिए सबसे पहले हम साल 2024 में मंगला गौरी व्रत कब है? (Mangla Gauri Vrat 2024 date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

मंगला गौरी व्रत कब से आरम्भ किया जाता है? (When to start Mangla Gauri Vrat?)

मंगला गौरी व्रत का संकल्प लेने की दो विधि है –

  1. सावन महीने के प्रारंभ में व्रत का संकल्प लिया जाता है और सावन महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को व्रत किया जाता है.
  2. दूसरी विधि के अनुसार सावन महीने के शुरू में व्रत का संकल्प लिया जाता है और सोलह मंगलवार तक मंगला गौरी का व्रत किया जाता है.

आप दोनों में से कोई भी विधि से व्रत का संकल्प लेकर मंगला गौरी का व्रत आरम्भ कर सकतें हैं.

वैसे मुख्य रूप से सावन महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत करना ज्यादा प्रचलित है.

निचे हमने साल 2024 के सावन महीने में पड़ने वाले सभी मंगला गौरी व्रत की तिथि दी हुई है.

जानिये Raksha Bandhan date – रक्षा बंधन कब है? Rakhi Kab Hai?

Mangla Gauri Vrat 2024 Date मंगला गौरी व्रत 2024 तारीख

Mangla Gauri Vrat Date

जैसा की मैंने आप सब लोगों को बता दिया है की सावन महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है.

साल 2024 में सावन महिना 22 जुलाई 2024, दिन सोमवार से प्रारंभ हो रही है. और जानकारी प्राप्त करें – Shravan Month Start and End Date श्रावण माह की जानकारी

इस तरह से 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को यह व्रत प्रारम्भ होगा.

चलिए साल 2024 में मंगला गौरी व्रत किस किस दिन किया जायेगा? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

प्रथम मंगला गौरी व्रत (1st Mangla Gauri Vrat)23 जुलाई 2024, मंगलवार (23 July 2024, Tuesday)
द्वितीय मंगला गौरी व्रत (2nd Mangla Gauri Vrat)30 जुलाई 2024, मंगलवार (30 July 2024, Tuesday)
तृतीय मंगला गौरी व्रत (3rd Mangla Gauri Vrat)06 अगस्त 2024, मंगलवार (06 August 2024, Tuesday)
चतुर्थ मंगला गौरी व्रत (4th Mangla Gauri Vrat)13 अगस्त 2024, मंगलवार (13 August 2024, Tuesday)
मंगला गौरी व्रत 2024

दक्षिण भारत के लिए मंगला गौरी व्रत (अमांत कैलेंडर)

जिन राज्यों में अमांत चन्द्र कैलेंडर का प्रचलन है. जैसे की महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों में अमांत चन्द्र कैलेंडर प्रचलन में है, इन राज्यों में 05 अगस्त 2024, सोमवार से सावन प्रारंभ होगा.

इस तरह से इन राज्यों में 06 अगस्त 2024 के मंगलवार से मंगला गौरी व्रत का प्रारंभ किया जाएगा.

निचे हमने इन राज्यों के मंगला गौरी व्रत की तारीख दी हुई है.

1st मंगला गौरी व्रत 202406 August 2024, Tuesday
2nd मंगला गौरी व्रत 202413 August 2024, Tuesday
3rd मंगला गौरी व्रत 202420 August 2024, Tuesday
4th मंगला गौरी व्रत 202427 August 2024, Tuesday
5th मंगला गौरी व्रत 202403 September 2024, Tuesday

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप सबको इस पोस्ट से सही जानकारी प्राप्त हुई होगी.

आप सब अगर कुछ सलाह देना चाहतें हैं या आप अपने विचार दुनिया से साझा करना चाहतें हैं तो निचे कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें. वेबसाइट का नाम लिखना आवस्यक नहीं है.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

शंकर भगवान की आरती – Shankar Bhagwan Ki Aarti

Om Jai Shiv Omkara Aarti | ॐ जय शिव ओमकारा आरती

Sheesh Gang Ardhang Parvati शीश गंग अर्द्धांग पार्वती (शिव भजन)

Shiv Gayatri Mantra श्री शिव गायत्री मंत्र – अत्यंत शक्तिशाली शिव मंत्र

Shiv Chalisa : शिव चालीसा हिंदी में पाठ करने के लिए सबसे बेस्ट

Bilwashtakam | बिल्वाष्टकम – महादेव शिव की करें स्तुति

Dwadash Jyotirling Stotram | द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम्

कुछ अन्य त्योहारों की जानकारी –

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply