Navratri 2023 6th Day – नवरात्रि 2023 षष्ठी कात्यायनी पूजा

Navratri 6th Day Shashthi Katyayani Puja

शारदीय नवरात्रि के छठे दिन यानी की षष्ठी तिथि को कात्यायनी माता की पूजा की जाती है (Shardiya Navratri 2023 6th day (Shashthi) Katyayani Puja).

नमस्कार, आपका स्वागत है sonatuku.com पर.

शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) के छठे दिन यानी की षष्ठी तिथि को माँ दुर्गा के नौ रूपों में छठे स्वरुप माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है.

कात्यायनी माता की पूजा से संबंद्धित मंत्रों, स्तोत्रों आदि का प्रकाशन हमने किया हुआ है. उस प्रकाशन का लिंक हमने निचे दिया हुआ है. आप उस प्रकाशन को देखें और माँ कात्यायनी की पूजा करें.

Katyayani Mata : कात्यायनी माता ― विवरण, मंत्र, स्तोत्र और आरती

शारदीय नवरात्रि में षष्ठी पूजा का बहुत अधिक महत्व है. दुर्गा पूजा भी इसी दिन से ही प्रारंभ होती है.

मंदिरों तथा दुर्गा पूजा पंडालों में षष्ठी पूजा से ही भक्तों द्वारा माँ दुर्गा की पूजा आराधना आरंभ की जाती है.

जैसा की आप सब लोगों को जानकारी है ही की शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना से की जाती है. माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की पूजा इसी दिन की जाती है.

द्वितीय तिथि को ब्रह्मचारिणी माता की पूजा की जाती है. तृतीय तिथि को चंद्रघंटा माता की पूजा की जाती है. चतुर्थी तिथि को कुष्मांडा माता की पूजा की जाती है. पंचमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा की जाती है.

षष्ठी तिथि को की जाने वाली कात्यायनी माता की पूजा के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे.

Shardiya Navratri 2023 6th day (Shashthi) Katyayani Puja – शारदीय नवरात्रि 2023 षष्ठी कात्यायनी माता पूजा

Navratri 6th Day Shashthi Katyayani Puja

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को कात्यायनी माता की पूजा की जाती है.

साल 2023 में शारदीय नवरात्रि षष्ठी कात्यायनी पूजा 20 अक्टूबर 2023, दिन शुक्रवार को है.

Shardiya Navratri 2023 6th day (Shashthi) Katyayani Puja20 October 2023, Friday
शारदीय नवरात्रि 2023 षष्ठी कात्यायनी पूजा20 अक्टूबर 2023, शुक्रवार

कात्यायनी माता की स्तुति के लिए – कात्यायनी माता की आरती Katyayani Mata Ki Aarti

Navratri 7th Day Saptami – नवरात्रि सप्तमी कालरात्रि पूजा

सम्पूर्ण भक्तिभाव के साथ माँ दुर्गा के कात्यायनी स्वरुप की पूजा वंदन करें.

माँ दुर्गा की आराधना और स्तुति के लिए हमने कुछ प्रकाशनों की सूचि निचे दी हुई है. आप इन्हें भी देख सकतें हैं.

ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti

जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti

Durga Chalisa in Hindi Lyrics – दुर्गा चालीसा पाठ

आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *