Navratri 2025 Ashtami – नवरात्रि 2025 अष्टमी महागौरी पूजा

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को महागौरी माता की पूजा की जायेगी (Shardiya Navratri 2025 Ashtami Mahagauri Puja).

नमस्कार, आपका स्वागत है sonatuku.com पर.

शारदीय नवरात्रि (Navratri 2025) में अष्टमी पूजा का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. अष्टमी पूजा में ही महागौरी माता की पूजा की जाती है. इसी दिन संधि पूजा भी की जाती है.

आप सबको बता दें की शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन माँ दुर्गा के नौ रूपों में से आठवें स्वरुप माँ महागौरी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है. इसे दुर्गा अष्टमी और महाअष्टमी भी कहा जाता है.

महागौरी माता की पूजा आराधना और स्तुति के लिए हमने मंत्रों और स्तोत्रों का प्रकाशन किया हुआ है. निचे हमने लिंक दिया हुआ है. इस लिंक पर क्लीक करके आप महागौरी माता के मंत्रो से संबंद्धित प्रकाशन पर जा सकतें हैं.

जैसा की आपको जानकारी है की नवरात्रि का प्रारंभ कलश स्थापना से होती है. प्रथम तिथि को माँ शैलपुत्री की भक्तों द्वारा पूजा आराधना की जाती है.

द्वीतीय तिथि को ब्रह्मचारिणी माता की पूजा भक्तों द्वारा की जाती है.

तृतीय तिथि को माँ दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा की जाती है.

चतुर्थ तिथि को कुष्मांडा माता की पूजा की जाती है.

पंचमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा भक्तो द्वारा की जाती है.

नवरात्रि की षष्ठी को कात्यायनी माता की पूजा की जाती है.

नवरात्रि के सप्तमी तिथि को कालरात्रि माता की पूजा माता के भक्तों द्वारा की जाती है.

चलिए अब हम नवरात्रि की अष्टमी तिथि को की जाने वाली महागौरी माता की पूजा के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Shardiya Navratri 2025 Ashtami Mahagauri Puja – शारदीय नवरात्रि 2025 महाष्टमी महागौरी माता की पूजा

navratri ashtami

आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को माँ दुर्गा के आठवें स्वरुप महागौरी माता की पूजा की जाती है.

इस पूजा को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है.

यह शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पूजा भी होती है. इसी दिन संधि पूजा भी की जाती है.

साल 2025 अष्टमी पूजा और महागौरी माता की पूजा 30 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को की जायेगी.

Shardiya Navratri 2025 Ashtami Mahagauri Puja30 September 2025, Tuesday
शारदीय नवरात्रि 2025 अष्टमी महागौरी पूजा30 सितम्बर 2025, मंगलवार

Navratri Ashtami Devi Name

नवरात्रि अष्टमी के दिन महागौरी माता की पूजा की जाती है.

Navratri Ashtami Colour

नवरात्रि अष्टमी रंगगुलाबी
Navratri Ashtami Colourpink

महागौरी माता की स्तुति करें – Mahagauri Mata Ki Aarti | महागौरी माता की आरती

सम्पूर्ण भक्तिपूर्वक माँ दुर्गा की आराधना करें. हमने निचे माँ दुर्गा की आराधना से संबंद्धित कुछ प्रकाशनों की सूचि दी हुई है.

ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti

जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti

आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

Durga Chalisa in Hindi Lyrics – दुर्गा चालीसा पाठ

Leave a Comment