इस पोस्ट में हम शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना की तारीख और शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Date and Muhurt) की जानकारी प्राप्त करेंगे.
नमस्कार, आपका स्वागत है sonatuku.com पर.
कलश स्थापना से ही शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की शुरुआत होती है. कलश स्थापना को घट स्थापना (Ghata Sthapana) भी कहा जाता है.
आप सबको जानकारी दें दे की सभी नवरात्रि में शारदीय नवरात्रि या आश्विन नवरात्रि को सर्वोत्तम महत्व प्रदान किया गया है.
इसके अलावा चैत्र नवरात्रि भी बहुत से जगहों पर मनाई जाती है.
शारदीय नवरात्रि को महानवरात्रि भी कहा जाता है.
कलश स्थापना के दिन से ही शारदीय नवरात्रि आरम्भ होती है. इस दिन माँ दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है.
देखें – Maa Shailputri Mantra : माँ शैलपुत्री मंत्र, स्तुति, स्तोत्र, प्रार्थना, कवच
माँ दुर्गा के मंदिरों, पूजा पंडालों तथा जो लोग माँ दुर्गा का नवरात्रि व्रत करतें हैं वे सभी कलश स्थापना के दिन सम्पूर्ण भक्तिपूर्वक माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना के लिए कलश स्थापना करतें हैं और नवरात्रि व्रत का संकल्प लेतें हैं.
चलिए अब हम जानतें हैं की साल 2025 में शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना कब है? (Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana).
Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Date – शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना तारीख
साल 2025 में शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 22 सितम्बर 2025, दिन सोमवार को है. इस दिन आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है.
शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना तारीख | 22 सितम्बर 2025, सोमवार |
Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Date | 22 September 2025, Monday |
चलिए अब हम आश्विन माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं. उसके पश्चात हम कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त करेंगे.
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से ही शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है. इसी तिथि को कलश स्थापित किया जाएगा और नवरात्रि व्रत का आरंभ होगा.
आप सबको बता दें की आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को ही माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप माँ शैलपुत्री की पूजा आराधना की जाती है.
निचे टेबल में हमने आश्विन माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि प्रारंभ | 22 सितम्बर 2025, सोमवार 01:23 am |
आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि समाप्त | 23 सितम्बर 2025, मंगलवार 02:55 am |
Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapana Muhurt – शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त
कलश स्थापना के लिए बहुत सी गणना करने के पश्चात शुभ मुहूर्त निकाला जाता है. निचे टेबल में हमने शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.
एक बात और आपके जगह के अनुसार इस मुहूर्त में कुछ भिन्नता हो सकती है. कृपया अपने ज्योतिष या पंडित से इस संबंद्ध में सत्यापन अवस्य कर लें.
शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – 22 सितम्बर 2025, सोमवार – प्रातः 05:37 am से 07:29 am |
इस मुहूर्त के अलावा आप अभिजित मुहूर्त में भी कलश स्थापना कर सकतें हैं, जिसकी जानकारी निचे टेबल में दी हुई है.
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त | 22 सितम्बर 2025, सोमवार 11:17 am से 12:06 pm |
आश्विन माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि को शुभ मुहूर्त में शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना की जाती है. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त की जानकारी sonatuku साईट पर दी हुई है.
आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम समाप्त कर रहें हैं. किसी भी तरह के विचार और सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में लिखें.
Durga Chalisa in Hindi Lyrics – दुर्गा चालीसा का पाठ करें
ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti
Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा
अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe tu hai Jagdambe Kali Aarti
आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main
जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti