इस पोस्ट में हम नवरात्रि व्रत 2024 का पारण कब है? (Navratri Vrat 2024 Paran) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर.
माँ दुर्गा की आराधना और स्तुति का महाव्रत है शारदीय नवरात्रि व्रत (Navratri 2024). शारदीय नवरात्रि व्रत का प्रारंभ कलश स्थापना से होती है.
प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा, द्वितीय दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा, तृतीय दिन चंद्रघंटा माता की पूजा, चतुर्थी दिन कुष्मांडा माता की पूजा, पंचमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा, षष्ठी को कात्यायनी माता की पूजा, सप्तमी को कालरात्रि माता की पूजा, अष्टमी को महागौरी माता की पूजा और नवमी को सिद्धिदात्री माता और महिषासुरमर्दिनी रूप की पूजा की जाती है.
नवरात्रि व्रत करने वालों के लिए पारण का भी बहुत अधिक महत्व है. पारण अर्थात नवरात्रि व्रत का समापन करना.
चलिए अब हम सब शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण कब है? (Shardiya Navratri Vrat 2024 Paran) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण कब है? (Shardiya Navratri Vrat 2024 Parana)
शारदीय नवरात्रि व्रत के पारण की तिथि और समय को लेकर अलग अलग मान्यताएं हैं. हमारा उद्देश्य इन मान्यताओं का खण्डन करना नहीं है.
कुछ मत के अनुसार अष्टमी तिथि को कन्या पूजन के पश्चात नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है. कुछ मत नवमी तिथि को कन्या पूजन के पश्चात नवरात्रि व्रत के पारण को मान्यता देतें हैं.
शारदीय नवरात्रि व्रत के पारण से संबंद्धित सभी मतों का अपना महत्व है. हम सभी मत का सम्मान करतें हैं.
शारदीय नवरात्रि व्रत के पारण की तिथि से संबंद्धित हमारा मत है की चूँकि नवरात्रि व्रत में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा आराधना की जाती है. इस कारण से जो कोई भी श्रद्धालु माँ दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि व्रत रखतें हैं, उन्हें नौ दिनों तक यानी की आश्विन माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि से लेकर आश्विन माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि तक व्रत करना चाहिए.
पारण से सम्बंधित हमारा विचार है की आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि की समाप्ति के पश्चात ही शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण करना चाहिए.
हमारे मत के अनुसार साल 2024 में शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण 12 अक्टूबर 2024, दिन शनिवार को 10:58 am के बाद ही करना शुभ होगा.
क्योंकि हमारी गणना के अनुसार 12 अक्टूबर 2024 को 10:58 am पर आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि समाप्त होगी और दशमी तिथि प्रारंभ हो जायेगी.
Shardiya Navratri Vrat 2024 Paran date and time | 12 October 2024, Saturday After 10:58 am |
शारदीय नवरात्रि व्रत 2024 पारण तारीख और समय | 12 अक्टूबर 2024, शनिवार 10:58 am के पश्चात |
विशेष जानकारी के लिए आप अपने पुरोहित से संपर्क कर सकतें हैं.
चलिए अब हम सब आश्विन माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि
जैसा की मैंने ऊपर बताया है की आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि की समाप्ति पर ही शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण करना चाहिए. इस कारण से हमने यहाँ आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि प्रारंभ | 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार 12:06 pm |
आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी तिथि समाप्त | 12 अक्टूबर 2024, शनिवार 10:58 am |
माँ दुर्गा की परम कृपा आप सब श्रद्धालुओं पर हमेशा बनी रहे.
आश्विन माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि की समाप्ति के पश्चात ही शारदीय नवरात्रि व्रत का पारण करना शुभ माना गया है.
दुर्गा माता की आराधना से संबंद्धित कुछ प्रकाशन –
ॐ जय अम्बे गौरी आरती | Om Jai Ambe Gauri Aarti
जग जननी जय जय आरती | Jag Janani Jai Jai – Durga Mata Aarti
आरती जग जननी मैं तेरी गाऊं – दुर्गा आरती Aarti Jag Janani Main
Mangal Ki Seva Sun Meri Deva | मंगल की सेवा सुन मेरी देवा
Durga Chalisa in Hindi Lyrics – दुर्गा चालीसा पाठ