Parshuram Jayanti 2025 – परशुराम जयंती कब है? – In this post we will get information about Parshuram Jayanti. When is Parshuram Jayanti? Parshuram Jayanti 2025 date and importance of Parshuram Jayanti.
परशुराम जयंती – इस पोस्ट में हम परशुराम जयंती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, परशुराम जयंती कब है? परशुराम जयंती 2025 तारीख तथा परशुराम जयंती का महत्व, इसके अलावा अन्य धार्मिक जानकारी.
नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. भगवान श्री परशुराम जी को श्री विष्णु भगवान का छठा अवतार माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री परशुराम जी अभी भी जीवित हैं.
हमारे देश में परशुराम जी के प्रति हम सब लोगों में बहुत ही धार्मिक आस्था है.
भगवान श्री परशुराम जी का जन्म त्रेता युग में एक ब्राहमण कुल में हुआ था. उनके पिता का नाम महर्षि जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था.
महर्षि भृगु उनके पितामह थे. महर्षि भृगु द्वारा उनका नामकरण अनन्तर राम के रूप में किया गया था. भगवान शिव ने उन्हें परशु प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाये.
भगवान परशुराम शस्त्र विद्या और युद्ध कौशल के महान गुरु हैं. श्री परशुराम भगवान के द्वारा ही भीष्म, द्रोण और कर्ण को शस्त्र विद्या प्रदान की गयी थी.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री विष्णु जब अपने दसवें अवतार कल्कि के रूप में इस धरती पर अवतार लेंगे तो भगवान श्री परशुराम के द्वारा उन्हें शस्त्र विद्या और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वे कल्कि अवतार के गुरु होंगे.
चलिए अब हम सब 2025 में परशुराम जयंती कब है? (Parshuram Jayanti 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Parshuram Jayanti 2025 – परशुराम जयंती कब है?
श्री परशुराम जयंती प्रत्येक वर्ष वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. आप सबको बता दें की इसी तिथि को अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है.
साल 2025 में परशुराम जयंती 29 अप्रैल 2025, दिन मंगलवार को मनाई जायेगी.
परशुराम जयंती 2025 तारीख | 29 अप्रैल 2025, मंगलवार |
Parshuram Jayanti 2025 Date | 29 April 2025, Tuesday |
अब हम वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि कब प्रारंभ हो रही और कब समाप्त हो रही है? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के बारे में जानकारी
जैसा की आप सब लोगों को जानकारी हो चुकी है की वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ही परशुराम जी की जयंती मनाई जाती है. इस कारण से हमने यहाँ वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि प्रारंभ | 29 अप्रैल 2025, मंगलवार 05:31 pm |
वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि समाप्त | 30 अप्रैल 2025, बुधवार 02:12 pm |
परशुराम जयंती का महत्व | Importance of Parashuram Jayanti
- श्री परशुराम भगवान को श्री विष्णु भगवान का छठा अवतार माना जाता है.
- परशुराम जयंती के दिन हम सब श्री परशुराम जी की जयंती को धार्मिक तरीके से मनाते हैं.
- यह दिन बहुत ही शुभ और पवित्र दिन होता है.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री परशुराम जी अभी भी जीवित हैं.
- परशुराम भगवान भीष्म, द्रोणाचार्य और कर्ण के गुरु हैं.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार श्री विष्णु के दसवें अवतार कल्कि को भी श्री परशुराम ही शास्त्र और युद्ध कौशल का प्रशिक्षण देंगे.
श्री परशुराम जी को भगवान श्री विष्णु का छठा अवतार माना जाता है.
वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है.
कुछ अन्य प्रकाशन –
Shakambhari Jayanti – शाकम्भरी जयंती
Kaal Bhairav Jayanti – काल भैरव जयंती
Dattatreya Jayanti – दत्तात्रेय जयंती
Annapurna Jayanti – अन्नपूर्णा जयंती