You are currently viewing ❀ Phulera Dooj 2025 – फुलेरा दूज कब है? – जय श्रीकृष्ण

❀ Phulera Dooj 2025 – फुलेरा दूज कब है? – जय श्रीकृष्ण

Phulera Dooj 2025फुलेरा दूज कब है? Hello everyone, welcome to the Sonatuku site, in this post you will get information related to Phulera Dooj – When is Phulera Dooj? Phulera Dooj 2025 Date, Significance, Important information related to Phulera Dooj.

फुलेरा दूज 2025 – नमस्कार, स्वागत है आप सबका आपके अपने साईट सोनाटुकु में. इस पोस्ट में आज हम सब फुलेरा दूज से समबंद्धित जानकारी प्राप्त करेंगे – फुलेरा दूज कब है? फुलेरा दूज 2025 तारीख, फुलेरा दूज का महत्व तथा फुलेरा दूज से संबंद्धित अन्य धार्मिक जानकारी.

भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए फुलेरा दूज का त्यौहार एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. फुलेरा दूज का त्यौहार होली के आने के संकेत के रूप में मनाया जाता है.

वैसे तो सम्पूर्ण भारत के साथ विश्व के अन्य देशों में भी जहाँ-जहाँ भगवान श्री कृष्ण के भक्त रहतें हैं, फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है.

परन्तु ब्रज क्षेत्र, मथुरा और वृन्दावन में फुलेरा दूज का त्यौहार अत्यंत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

इस दिन श्री कृष्ण जी के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है. कृष्ण भक्तों को इस दिन प्रभु श्री कृष्ण के विशेष दर्शन होतें हैं.

इस दिन भगवान श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है.

फुलेरा दूज का त्यौहार वसंत पंचमी और होली के बिच का त्यौहार है जो की होली के आने की तैयारी के रूप में मनाया जाता है.

जानिये Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

आप सबको बता दें की जिस दिन फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है उस दिन को अत्यंत ही पावन और शुभ दिन माना जाता है. फुलेरा दूज के दिन कोई भी शुभ कार्य करना अत्यंत ही मंगलकारी माना गया है.

चलिए अब हम सब फुलेरा दूज 2025 कब है? (Phulera Dooj 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फुलेरा दूज 2025 में कब है? (Phulera Dooj 2025)

फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है.

साल 2025 में फुलेरा दूज का त्यौहार 01 मार्च 2025, दिन शनिवार को मनाया जाएगा.

फुलेरा दूज 2025 तारीख01 मार्च 2025, शनिवार
Phulera Dooj 2025 Date01 March 2025, Saturday

Krishna Aarti | कृष्ण भगवान की आरती – Aarti Kunj Bihari Ki

अब हम लोग फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि के बारे में जानकारी

चूँकि फुलेरा दूज का त्यौहार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हम सबको फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी अवस्य होनी चाहिए.

फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि प्रारंभ01 मार्च 2025, शनिवार
03:16 am
फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि समाप्त02 मार्च 2025, रविवार
12:09 am

फुलेरा दूज का महत्व | Importance of Phulera Dooj

  • फुलेरा दूज का उत्सव एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पावन उत्सव है.
  • उत्तर प्रदेश मुख्य रूप से ब्रज क्षेत्र के लिए फुलेरा दूज का उत्सव एक बहुत ही महत्वपूर्ण उत्सव है.
  • फुलेरा दूज को होली के आगमन और होली की तैयारी के त्यौहार के रूप में जाना जाता है.
  • यह दिन श्री कृष्ण के भक्तों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन होता है.
  • फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण का फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाता है.
  • इस दिन फूलों की रंगोली भी बनाई जाती है.
  • श्री कृष्ण की मंदिरों को फूलों से सजाया जाता हैं.
  • कृष्ण के संग फूलों की होली खेली जाती है.
  • फुलेरा दूज के दिन को बहुत ही शुभ और पवित्र दिन माना गया है.
  • किसी भी शुभ कार्य को प्रारम्भ करने के लिए फुलेरा दूज का दिन उत्तम होता है.
  • फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण की भक्ति करना, श्री कृष्ण के भजन, मंत्र और स्तोत्र का पाठ करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • इस दिन से गुलरियाँ बनाने का कार्य प्रारम्भ किया जाता है.
  • गुलरियाँ गाय के गोबर से बनाई जाती है. इसका इस्तेमाल होलिका दहन के दिन किया जाता है.

फुलेरा दूज से संबंद्धित कुछ और जानकारी

सबसे पहले जय श्री कृष्णा. फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण की भक्ति करें. यह दिन बहुत ही पवित्र और शुभ दिन है. किसी भी शुभ कार्य के लिए यह दिन बहुत ही उत्तम माना गया है.

फुलेरा दूज का त्यौहार वसंत पंचमी और होली के बिच का उत्सव है. वसंत पंचमी से ही होली की तैयारी शुरू हो जाती है. फुलेरा दूज से होली के आगमन का संकेत मिल जाता है.इस दिन श्री कृष्ण और राधा जी को फूलों से सजाया जाता है. फूलों की होली इस दिन खेली जाती है.

फुलेरा दूज का त्यौहार कब मनाया जाता है?

फाल्गुन महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है.

फुलेरा दूज के त्यौहार को अन्य किन नामों से जाना जाता है?

आप सबको बता दें की फुलेरा दूज त्यौहार को फुलैरा दूज, फुलरिया दूज नामों से जाना जाता है.

फुलेरा दूज का त्यौहार किस भगवान से समबंद्धित त्यौहार है?

फुलेरा दूज का त्यौहार भगवान श्री कृष्ण और राधा जी से संबंद्धित है.

आशा है की आप सबको यह पोस्ट अवस्य पसंद आया होगा. कमेंट बॉक्स में जय श्री कृष्णा अवस्य लिखें. इससे हमें ख़ुशी और प्रेरणा मिलती है.

आप सबको सोनाटुकु परिवार की तरफ से फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री कृष्ण.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Krishna Janmashtami – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

Rang Panchami – देवताओं की होली है रंग पंचमी, तारीख, महत्व

Govardhan Puja गोवर्धन पूजा कब है? मुहूर्त, कथा

Gopashtami Date- गोपाष्टमी कब है?

Radha Ashtami – राधा अष्टमी कब है? तारीख, महत्व

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

This Post Has One Comment

  1. Anil Kumar

    बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने इस पोस्ट मे

Leave a Reply