Raksha Bandhan 2025: – रक्षा बंधन कब है?

Raksha Bandhan 2025 – रक्षा बंधन कब है?: – इस पोस्ट में आज हम जानेंगे – Raksha Bandhan Kab Hai? रक्षा बंधन कब है? Raksha Bandhan 2025 date, रक्षा बंधन 2025 तारीख, Rakhi Kab Hai? राखी कब है? Rakhi 2025 date, राखी 2025 तारीख, Raksha Bandhan Shubh Muhurt, राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त आदि.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर. भाई बहन के आपसी स्नेह और प्यार के महापर्व रक्षा बंधन का प्रत्येक भाई बहन को बेसब्री से इन्तजार रहता है.

दुनिया के सभी रिश्तों में भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना गया है. रक्षा बंधन इस भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है.

यह रक्षा बंधन का त्यौहार जिसे हम सब राखी का त्यौहार भी कहतें हैं, भाई बहन के प्यार, सम्मान और स्नेह के रिश्ते का प्रतिक है.

रक्षा बंधन का त्यौहार सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी जहाँ-जहाँ भारतीय रहतें हैं, बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

चलिए अब हम साल 2025 में रक्षा बंधन कब है? (Raksha Bandhan 2025 Date) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Raksha Bandhan 2025

Raksha Bandhan 2025: – रक्षा बंधन कब है?

Raksha Bandhan 2025

रक्षा बंधन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. आप सबको बता दें की राखी का त्यौहार Varalakshmi Vratam त्यौहार के कुछ ही दिन बाद मनाया जाता है.

साल 2025 में रक्षा बंधन का त्यौहार 09 अगस्त 2025, दिन शनिवार को मनाई जायेगी.

रक्षा बंधन 2025 तारीख09 अगस्त 2025, शनिवार
Raksha Bandhan 2025 date09 August 2025, Saturday

चलिए अब हम श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

श्रावण पूर्णिमा की जानकारी

श्रावण पूर्णिमा तिथि को अत्यंत ही पवित्र और शुभ दिन माना गया है. श्रावण पूर्णिमा तिथि को ही रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है.

निचे टेबल में हमने श्रावण पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

श्रावण पूर्णिमा तिथि प्रारंभ08 अगस्त 2025, शुक्रवार
02:12 pm
श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्त09 अगस्त 2025, शनिवार
01:24 pm

चलिए अब हम रक्षा बंधन 2025 में राखी बाँधने के शुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

रक्षा बंधन 2025 में राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2025 Time)

Raksha Bandhan

शुभ मुहूर्त में राखी बाँधने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. हम सब अधिकतर समय जानकारी के अभाव में किसी भी समय राखी बांध देतें हैं और बंधवा लेतें हैं.

रक्षा बंधन के दिन शुभ मुहूर्त में ही राखी बंधवाना चाहिए.

निचे टेबल में हमने राखी बाँधने के शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

आप अपने ज्योतिष या पुरोहित से भी इस संबंद्ध में जानकारी अवस्य प्राप्त कर लें.

रक्षा बंधन 2025 राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त09 अगस्त 2025, शनिवार
05:47 am से 01:24 pm तक

चूँकि 09 अगस्त 2025, शनिवार को पूर्णिमा प्रातः काल से प्रारंभ है. और 01:24 pm पर समाप्त हो रही है. इस कारण से 09 अगस्त को 01:24 pm से पहले राखी बाँधने का अनुष्ठान अवश्य कर लें.

Also read Narali Purnima Date and Importance

जानिये – Krishna Janmashtami date – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है? व्रत, पूजा मुहूर्त, पारण समय

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन में बस इतना ही. आशा है की आपको सही और सटीक जानकारी प्राप्त हुई होगी.

रक्षा बंधन का त्यौहार कब मनाया जाता है?

रक्षा बंधन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ और महत्वपूर्ण प्रकाशन –

Shravan Month Start and End Date श्रावण माह की जानकारी

Nag Panchami date – नाग पंचमी कब है? नाग पंचमी तारीख

1 thought on “Raksha Bandhan 2025: – रक्षा बंधन कब है?”

Leave a Comment