You are currently viewing Rang Panchami 2025 – देवताओं की होली है रंग पंचमी

Rang Panchami 2025 – देवताओं की होली है रंग पंचमी

Rang Panchami 2025रंग पंचमी 2025 – देवताओं की होली – In this post we will get information about Rang Panchami festival. When is the festival of Rang Panchami? Rang Panchami 2025 date and significance of Rang Panchami.

रंग पंचमी 2025 – इस पोस्ट में हम रंग पंचमी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. रंग पंचमी कब है? रंग पंचमी 2025 तारीख और रंग पंचमी त्यौहार का महत्व.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. रंग पंचमी का त्यौहार होली के पांच दिन के बाद मनाया जाता है.

देवताओं की होली इसी दिन होती है. रंग पंचमी का त्यौहार भी हमारे देश का एक प्रमुख त्यौहार है.

धार्मिक रूप से भी रंग पंचमी त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रंग पंचमी के दिन ही देवता होली खेलतें हैं.

इस दिन की होली से मनुष्य को आध्यात्मिक शान्ति की प्राप्ति होती है. राधा और कृष्ण से जुड़े जगहों पर भी रंग पंचमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.

वैसे तो रंग पंचमी का त्यौहार देश की विभिन्न भागों में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है.

मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में रंग पंचमी के त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है.

इंदौर शहर में तो रंग पंचमी बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन यहाँ सार्वजनिक अवकाश होता है और भव्य जुलूस निकाला जाता है. इंदौर में रामरज नामक गुलाल आसमान में उड़ाया जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन अबीर गुलाल आसमान में उड़ाने से देवता प्रसन्न होतें हैं और मनुष्य को अपना आशीर्वाद प्रदान करतें हैं.

रंग पंचमी को कृष्ण पंचमी भी कहा जाता है.

चलिए अब हम सब रंग पंचमी 2025 में कब है? (Rang Panchami 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Rang Panchami 2025 Date – रंग पंचमी कब है?

रंग पंचमी का त्यौहार चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.

साल 2025 में रंग पंचमी का त्यौहार 19 मार्च 2025, दिन बुधवार को मनाई जायेगी.

रंग पंचमी 2025 तारीख19 मार्च 2025, बुधवार
Rang Panchami 2025 Date19 March 2025, Wednesday

चलिए अब हम सब चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के प्रारम्भ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि के बारे में जानकारी

जैसा की आप सब लोगों को पता है की रंग पंचमी का त्यौहार चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमने चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी यहाँ दी हुई है.

चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि प्रारंभ18 मार्च 2025, मंगलवार
08:39 pm
चैत्र कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि समाप्त19 मार्च 2025, बुधवार
11:06 pm

Importance of Rang Panchami – रंग पंचमी का महत्व

Rang Panchami
  • रंग पंचमी का त्यौहार एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
  • इसे देवताओं की होली भी कहा जाता है. इस दिन देवता होली खेलते हैं.
  • इसे कृष्ण पंचमी भी कहा जाता है. इस दिन राधा कृष्ण की स्तुति करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • रंग पंचमी अत्यंत ही शुभ दिन होता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है.
  • यह दिन पञ्च तत्वों के महत्व को दर्शाने वाला दिन होता है.
  • रंग पंचमी का दिन मनुष्य के आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाता है.
  • मान्यताओं के अनुसार रंग पंचमी के दिन रंग और गुलाल उड़ाने से रजोगुण और तमोगुण कम होता है और सतोगुण में बढ़ोतरी होती है.
  • रंग पंचमी के दिन रंग और गुलाल उड़ाया जाता है. मान्याताओं के अनुसार इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
  • यह बहुत ही शुभ दिन होता है.

रंग पंचमी के बारे में कुछ और जानकारी

रंग पंचमी का उत्सव अत्यंत ही शुभ और पावन उत्सव होता है. इस दिन राधा कृष्ण की भक्ति करना बहुत ही शुभ होता है. इस दिन राधा कृष्ण के संग भी होली खेली जाती है.

यह देवताओं के होली खेलने का दिन होता है. इस दिन रंग और गुलाल आसमान में उड़ाए जातें हैं.

महाराष्ट्र में रंग पंचमी बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन विवाह का दिन तय करना महाराष्ट्र के लोगों द्वारा बहुत शुभ माना जाता है.

रंग पंचमी का त्यौहार कब मनाया जाता है?

चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. यह होली के लगभग पांच दिन बाद मनाया जाता है.

रंग पंचमी से संबंद्धित धार्मिक मान्यता क्या है?

रंग पंचमी से संबंद्धित धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन देवताओं को होली होती है. इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन रंग और गुलाल उड़ाने से सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है और देवता प्रसन्न होतें हैं.
माता लक्ष्मी की पूजा भी रंग पंचमी के दिन करना बहुत ही शुभ माना गया है.
और जानकारी के लिए सोनाटुकु साईट को देखें.

कुछ और प्रकाशन –

Papmochani Ekadashi Date – पापमोचनी एकादशी कब है? जानकारी

Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply