You are currently viewing Sakat Chauth 2025 – सकट चौथ कब है?

Sakat Chauth 2025 – सकट चौथ कब है?

Sakat Chauth 2025 | सकट चौथ 2025 – इस पोस्ट में हम सकट चौथ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – सकट चौथ कब है? सकट चौथ 2025 तारीख और महत्व, सकट चौथ को और किन नामों से जाना जाता है? आदि.

सबसे पहले हम आप सबको जानकारी दे दें की सकट चौथ को संकट चौथ, तिल -कुटा चौथ, तिलकुट चौथ, संकटाचौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माघी चौथ आदि नामों से जाना जाता है.

सकट चौथ में भगवान श्री गणेश और माता सकट की पूजा और आराधना की जाती है.

सकट चौथ का व्रत और उत्सव बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है. इस उत्सव में महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है और श्री गणेश भगवान और सकट माता जिसे चौथ माता भी कहा जाता है, की पूजा की जाती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सकट चतुर्थी का व्रत रखने और सच्चे ह्रदय से पूजा करने से संकटों से रक्षा होती है. महिलाओं द्वारा अपने संतान की रक्षा और कुशलता के लिए सकट चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.

इस व्रत के प्रभाव से परिवार पर आने वाले सभी संकट कट जातें हैं.

चलिए अब हम सब सकट चौथ व्रत 2025 में कब है? (Sakat Chauth 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

सकट चौथ 2025 कब है? Sakat Chauth 2025 Date

सकट चौथ का व्रत और उत्सव प्रत्येक वर्ष माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.

साल 2025 में सकट चौथ का त्यौहार 17 जनवरी 2025, दिन शुक्रवार को है.

सकट चौथ 2025 तारीख17 जनवरी 2025, शुक्रवार
Sakat Chauth 2025 Date17 January 2025, Friday

आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की प्रत्येक महीने दो चतुर्थी आती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहतें हैं.

अब हम माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के बारे में जानकारी

सकट चतुर्थी का व्रत और पूजन माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमें माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी होना आवस्यक है.

माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ17 जनवरी 2025, शुक्रवार
04:06 am
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त18 जनवरी 2025, शनिवार
05:30 am

सकट चौथ का महत्व (Importance of Sakat Chauth)

  • भगवान श्री गणेश को समर्पित सकट चौथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
  • इस व्रत में भगवान श्री गणेश जी की मुख्य रूप से आराधना की जाती है.
  • साथ ही इस व्रत में चौथ माता या सकट माता की भी आराधना की जाती है.
  • भगवान श्री गणेश जी को बिघ्न हर्ता कहा जाता है. सकट चतुर्थी का व्रत करने और श्री गणेश जी की सच्चे ह्रदय से पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से गणेश जी रक्षा करतें हैं.
  • इस व्रत में महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं, और साम को गणेश जी की पूजा आराधना करने के पश्चात चंद्र दर्शन करके व्रत का समापन किया जाता है.
  • सकट चौथ के व्रत में भगवान श्री गणेश जी को तिल के लड्डू के साथ अन्य पकवान का भोग लगाया जाता है.

सकट चौथ के बारे में कुछ और जानकारी

यह बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत को करने से बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है. संतान के लिए किया जाने वाला यह व्रत बहुत ही शुभ फलदायक होता है.

इस व्रत के प्रभाव से संतान पर आने वाले सभी संकट टल जातें हैं. जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

ग्रहों के प्रभाव से आने वाले संकट भी श्री गणेश जी की कृपा से टल जातें हैं.

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में जानें – Jagannatha Puri Ratha Yatra – जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा तारीख और महत्व

सकट चतुर्थी का व्रत कब किया जाता है?

माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चतुर्थी का व्रत किया जाता है.

इस पोस्ट में बस इतना ही. आप अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में अवस्य लिखें. कमेंट बॉक्स में जय श्री गणेश अवस्य लिखें.

कुछ और प्रकाशन –

Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी

हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply