Sakat Chauth 2025 | सकट चौथ 2025 – इस पोस्ट में हम सकट चौथ के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – सकट चौथ कब है? सकट चौथ 2025 तारीख और महत्व, सकट चौथ को और किन नामों से जाना जाता है? आदि.
सबसे पहले हम आप सबको जानकारी दे दें की सकट चौथ को संकट चौथ, तिल -कुटा चौथ, तिलकुट चौथ, संकटाचौथ, संकष्टी चतुर्थी व्रत, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माघी चौथ आदि नामों से जाना जाता है.
सकट चौथ में भगवान श्री गणेश और माता सकट की पूजा और आराधना की जाती है.
सकट चौथ का व्रत और उत्सव बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है. इस उत्सव में महिलाओं द्वारा व्रत रखा जाता है और श्री गणेश भगवान और सकट माता जिसे चौथ माता भी कहा जाता है, की पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सकट चतुर्थी का व्रत रखने और सच्चे ह्रदय से पूजा करने से संकटों से रक्षा होती है. महिलाओं द्वारा अपने संतान की रक्षा और कुशलता के लिए सकट चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.
इस व्रत के प्रभाव से परिवार पर आने वाले सभी संकट कट जातें हैं.
चलिए अब हम सब सकट चौथ व्रत 2025 में कब है? (Sakat Chauth 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
सकट चौथ 2025 कब है? Sakat Chauth 2025 Date
सकट चौथ का व्रत और उत्सव प्रत्येक वर्ष माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
साल 2025 में सकट चौथ का त्यौहार 17 जनवरी 2025, दिन शुक्रवार को है.
सकट चौथ 2025 तारीख | 17 जनवरी 2025, शुक्रवार |
Sakat Chauth 2025 Date | 17 January 2025, Friday |
आप सबकी जानकारी के लिए बता दें की प्रत्येक महीने दो चतुर्थी आती है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहतें हैं.
अब हम माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि के बारे में जानकारी
सकट चतुर्थी का व्रत और पूजन माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि को किया जाता है. इस कारण से हमें माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी के प्रारंभ और समाप्त होने के समय के बारे में जानकारी होना आवस्यक है.
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ | 17 जनवरी 2025, शुक्रवार 04:06 am |
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त | 18 जनवरी 2025, शनिवार 05:30 am |
सकट चौथ का महत्व (Importance of Sakat Chauth)
- भगवान श्री गणेश को समर्पित सकट चौथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है.
- इस व्रत में भगवान श्री गणेश जी की मुख्य रूप से आराधना की जाती है.
- साथ ही इस व्रत में चौथ माता या सकट माता की भी आराधना की जाती है.
- भगवान श्री गणेश जी को बिघ्न हर्ता कहा जाता है. सकट चतुर्थी का व्रत करने और श्री गणेश जी की सच्चे ह्रदय से पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से गणेश जी रक्षा करतें हैं.
- इस व्रत में महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं, और साम को गणेश जी की पूजा आराधना करने के पश्चात चंद्र दर्शन करके व्रत का समापन किया जाता है.
- सकट चौथ के व्रत में भगवान श्री गणेश जी को तिल के लड्डू के साथ अन्य पकवान का भोग लगाया जाता है.
सकट चौथ के बारे में कुछ और जानकारी
यह बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत है. इस व्रत को करने से बहुत ही शुभ फल की प्राप्ति होती है. संतान के लिए किया जाने वाला यह व्रत बहुत ही शुभ फलदायक होता है.
इस व्रत के प्रभाव से संतान पर आने वाले सभी संकट टल जातें हैं. जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.
ग्रहों के प्रभाव से आने वाले संकट भी श्री गणेश जी की कृपा से टल जातें हैं.
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के बारे में जानें – Jagannatha Puri Ratha Yatra – जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा तारीख और महत्व
माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चतुर्थी का व्रत किया जाता है.
इस पोस्ट में बस इतना ही. आप अपने सुझाव और विचार हमें कमेंट में अवस्य लिखें. कमेंट बॉक्स में जय श्री गणेश अवस्य लिखें.
कुछ और प्रकाशन –
Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी
हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi
- यमुना छठ 2024 तारीख और महत्व (Yamuna Chhath 2024)
- Sita Navami 2024 – सीता नवमी कब है? तारीख और महत्व
- Ganga Saptami 2024 | गंगा सप्तमी कब है?
- Narada Jayanti 2024 | नारद जयंती कब है?
- Kurma Jayanti 2024 | कूर्म जयंती 2024 – कच्छप जयंती
- Gayatri Jayanti 2024 – ज्येष्ठ गायत्री जयंती
- Mahesh Navami 2024 | महेश नवमी कब है? माहेश्वरी उत्सव
- गणेश चतुर्थी कब है? Ganesh Chaturthi 2024 Date
- Durva Ashtami 2024 – दूर्वा अष्टमी व्रत 2024 की जानकारी
- Vamana Jayanti 2024 – श्री विष्णु के वामन अवतार की जयंती