Sawan Somvar Vrat 2025 – सावन सोमवार व्रत

Sawan Somvar Vrat 2025 – इस पोस्ट में हम जानेंगे साल 2025 के सावन सोमवार व्रत की तारीख और सावन सोमवार व्रत का महत्व.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका sonatuku.com पर. अगर आप शिव भक्त है तो सावन सोमवार का आपके लिए बहुत अधिक धार्मिक महत्व है.

आप सबकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की श्रावण महीने के प्रत्येक मंगलवार को विवाहित स्त्रियों द्वारा Mangla Gauri Vrat – मंगला गौरी व्रत करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है, जीवन में समृद्धि, पति की आयु बृद्धि होती है.

सावन महीने को भगवान शिव के सबसे प्रिय महीने में गिना जाता है. भगवान शिव के भक्तों को तो सावन महीने का साल भर इंतजार रहता है.

यह सावन माह अत्यंत ही शुभ और पवित्र महिना माना गया है. भगवान शिव की आराधना और स्तुति के लिए सावन महीने को सबसे उत्तम माना गया है.

भगवान शिव की पावन कृपा पाने के लिए सावन महिना सबसे शुभ और फलदायक होता है. सावन महीने में भगवान शिव का हृदय से आराधना और स्तुति करें.

लाखों शिव भक्त सावन महीने में कांवर यात्रा पर निकल पडतें हैं और भगवान शिव के धाम में जाकर शिवलिंग का गंगाजल और अन्य पवित्र नदियों के जल से अभिषेक करतें हैं.

वैसे तो सम्पूर्ण सावन महीने को ही पवित्र और शुभ माना गया है. परन्तु सावन महीने के प्रत्येक सोमवार का बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है.

जानिये – Raksha Bandhan date – रक्षा बंधन कब है? Rakhi Kab Hai?

सोमवार को भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे शुभ दिन माना गया है. ठीक इसी तरह सावन महीने को भी शिव की आराधना और स्तुति के लिए सबसे शुभ महिना माना गया है.

सावन सोमवार में दोनों शुभ दिनों का संगम हो जाता है. इस कारण से सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है.

सावन महीने के सोमवार को महादेव शिव की आराधना और स्तुति करना, शिवलिंग का अभिषेक करना, व्रत रखना अत्यंत ही शुभ माना गया है.

चलिये अब हम सब साल 2025 में सावन सोमवार किस किस तारीख को है? (Sawan Somvar Vrat 2025 Date) की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Sawan Somvar Vrat 2025 Date

Savan Somvar

जैसा की आप सब लोगों को पता है की साल 2025 में सावन महिना 11 जुलाई 2025, दिन शुक्रवार से शुरू है. सम्पूर्ण जानकारी के लिए देखें – Shravan Month Start and End Date

इस साल श्रावण में पांच सावन सोमवार व्रत है. सभी सावन सोमवार व्रत की तारीख हमने निचे टेबल में दी हुई है.

प्रथम श्रावण सोमवार व्रत 202514 जुलाई 2025, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत 202521 जुलाई 2025, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत 202528 अगस्त 2025, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत 202504 अगस्त 2025, सोमवार

Shravan Somvar Vrat 2025 Date (Gujrat, Maharashtra, Andhrapradesh, Karnatak, Goa)

Shravan Somvar

आप सबकी जानकारी के लिए बता दूँ की कुछ राज्यों जैसे की आंध्रप्रदेश, तेलन्गाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि में सावन सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025 को प्रथम तथा 18 अगस्त 2025 को इस वर्ष की अंतिम सावन सोमवार व्रत होगी.

यहाँ हमने टेबल के माध्यम से अमांत चन्द्र कैलेंडर की श्रावण सोमवार व्रत की तिथि दी हुई है.

1st Shrawan Somvar Vrat 202528 July 2025, Monday
2nd Shrawan Somvar Vrat 202504 August 2025, Monday
3rd Shrawan Somvar Vrat 202511 August 2025, Monday
4th Shrawan Somvar Vrat 202518 August 2025, Monday

नाग पंचमी के बारे में जानें – Nag Panchami date – नाग पंचमी कब है?

Sawan Somvar Vrat 2025 Date (Nepal)

नेपाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में सावन सोमवार व्रत की शुरुआत 21 जुलाई 2025 से होगी और इस वर्ष की अंतिम सावन सोमवारी 11 अगस्त 2025 को होगी.

1st Shrawan Somvar Vrat 202521 July 2025, Monday
2nd Shrawan Somvar Vrat 202528 July 2025, Monday
3rd Shrawan Somvar Vrat 202504 August 2025, Monday
4th Shrawan Somvar Vrat 202511 August 2025, Monday

आप सब सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ महादेव शिव की आराधना और स्तुति करें.

सावन सोमवार का महत्व

  • सावन महिना भगवान शिव के प्रिय महिना में गिना जाता है.
  • ठीक इसी प्रकार सोमवार को महादेव शिव की उपासना का पवित्र दिन माना जाता है.
  • इस तरह से सावन महीने के सभी सोमवार का बहुत अधिक धार्मिक महत्व हो जाता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो कोई शिव भक्त सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ सावन सोमवार का व्रत करता है, उस पर भगवान शिव की अनुपम कृपा हमेशा बनी रहती है.
  • उस साधक के समस्त जन्मों में पाप नष्ट हो जातें हैं.
  • उसके जीवन से नकारात्मक उर्जा का नाश हो जाता है.
  • जीवन में प्रगति और शौभाग्य का द्वार खुल जाता है.
  • सावन सोमवार के दिन व्रत रखने और महादेव शिव को गंगाजल अर्पण करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व हमारे धर्म ग्रंथों में बताया गया है.
सावन सोमवार का क्या धार्मिक महत्व है?

चूँकि सावन महीने को भगवान शिव के सबसे प्रिय माह माना जाता है. और सोमवार तो भगवान शिव की आराधना का सबसे उत्तम दिन माना गया है. इस तरह से सावन और सोमवार का संयोग जो की वर्ष में सिर्फ एक महीने के लिये ही आता है, भगवान शिव की आराधना और स्तुति के लिये अत्यंत ही उत्तम माना गया है.

महादेव शिव से संबंद्धित कुछ प्रकाशनों की सूचि हमने निचे दी हुई है. आप इनके माध्यम से भगवान शिव की आराधना और स्तुति कर सकतें हैं.

शंकर भगवान की आरती – Shankar Bhagwan Ki Aarti

Om Jai Shiv Omkara Aarti | ॐ जय शिव ओमकारा आरती

Sheesh Gang Ardhang Parvati शीश गंग अर्द्धांग पार्वती (शिव भजन)

Shiv Gayatri Mantra श्री शिव गायत्री मंत्र – अत्यंत शक्तिशाली शिव मंत्र

Shiv Chalisa : शिव चालीसा हिंदी में पाठ करने के लिए सबसे बेस्ट

Bilwashtakam | बिल्वाष्टकम – महादेव शिव की करें स्तुति

Dwadash Jyotirling Stotram | द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम्

आप सभी शिव भक्तों से हमारा नम्र निवेदन है की आप सब भी दो शब्द सावन सोमवार के महत्व में बारे में कमेंट बॉक्स में लिखें.

Leave a Comment