Shakambhari Purnima 2025 (शाकम्भरी पूर्णिमा 2025) – In this post, get information about Shakambhari Jayanti, which we all also known as Shakambhari Purnima, when is Shakambhari Jayanti? Shakambhari Jayanti 2025 Date and Significance along with many other religious information.
शाकम्भरी पूर्णिमा 2025 | शाकम्भरी जयंती 2025 – इस पोस्ट में हम शाकम्भरी जयंती, जिसे हम सब शाकम्भरी पूर्णिमा के नाम से भी जानतें हैं, के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे – शाकम्भरी जयंती कब है? शाकम्भरी जयंती 2025 तारीख और महत्व के साथ-साथ अन्य धार्मिक जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है.
जैसा की हमने आप सबको शाकम्भरी माता की आराधना के लिए शाकम्भरी नवरात्रि के बारे में जानकारी दी थी. शाकम्भरी नवरात्रि शाकम्भरी पूर्णिमा को समाप्त होती है और इस दिन शाकम्भरी जयंती मनाई जाती है.
शाकम्भरी माता की महिमा अपरम्पार है. माता अन्न, फल, कंद-मूल, वनस्पति की देवी हैं. माता शाकम्भरी भी माँ दुर्गा का ही एक रूप हैं. इस जगत के प्राणियों के भोजन और भरण पोषण का भार माता शाकम्भरी ही उठाती हैं.
हम सब शाकम्भरी पूर्णिमा के दिन माता शाकम्भरी की जयंती मनाते हैं और उनकी आराधना और स्तुति करतें हैं.
शाकम्भरी जयंती उत्सव मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में मनाई जाती है. देश के अन्य भागों में भी शाकम्भरी जयंती मनाई जाती है.
चलिए अब हम सब शाकम्भरी पूर्णिमा 2025 (Shakambhari Purnima 2025) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
Shakambhari Purnima 2025 (शाकम्भरी पूर्णिमा 2025)
शाकम्भरी पूर्णिमा, जिस दिन हम सब शाकम्भरी माता की जयंती मनाते हैं, पौष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.
इस दिन शाकम्भरी नवरात्रि का समापन होता है.
साल 2025 में शाकम्भरी पूर्णिमा और शाकम्भरी जयंती का उत्सव 13 जनवरी 2025, दिन सोमवार को मनाई जायेगी.
शाकम्भरी जयंती 2025 तारीख | 13 जनवरी 2025, सोमवार |
Shakambhari Jayanti 2025 Date | 13 January 2025, Monday |
अब हम सब पौष महीने की पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.
पौष महीने की पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी
चूँकि शाकम्भरी जयंती पौष महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस कारण से हमें पौष महीने की पूर्णिमा तिथि के बारे में जानकारी अवस्य होनी चाहिए.
पौष पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ | 13 जनवरी 2025, सोमवार 05:03 am |
पौष पूर्णिमा तिथि समाप्त | 14 जनवरी 2025, मंगलवार 03:56 am |
शाकम्भरी पूर्णिमा का महत्व (Importance of Shakambhari Purnima)
- शाकम्भरी पूर्णिमा के दिन शाकम्भरी माता की जयंती मनाई जाती है.
- इस दिन ही शाकम्भरी नवरात्रि का समापन होता है.
- शाकम्भरी पूर्णिमा अत्यंत ही शुभ और पवित्र दिन होता है.
- माँ दुर्गा के भक्तों के लिए शाकम्भरी जयंती मनाना अत्यंत ही शुभ फलदायक होता है.
- माँ शाकम्भरी भी माँ दुर्गा भगवती का ही एक रूप है.
- इस संसार के समस्त प्राणियों का भरण पोषण माता शाकम्भरी ही करती है.
- माँ शाकम्भरी को फल, फूल, खीर पूरी आदि शाकाहारी सामग्रियों का ही भोग लगाया जाता है.
- सहारनपुर में माता शाकम्भरी का शक्तिपीठ मंदिर स्थित है.
- माता शाकम्भरी की जिस पर भी कृपा रहती है, उसे कभी भी दुःख और दरिद्रता छु भी नहीं सकती है.
- जीवन में धन और धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है.
आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. आशा है की आप लोगों को शाकम्भरी जयंती के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी. किसी भी तरह के सलाह के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकतें हैं.
शाकम्भरी जयंती के बारे में जानकारी
पौष महीने की पूर्णिमा तिथि को शाकम्भरी माता की जयंती मनाई जाती है. इसे शाकम्भरी पूर्णिमा भी कहा जाता है.
आप सभी को सोनाटुकु परिवार की तरफ से शाकम्भरी जयंती और शाकम्भरी पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमारे कुछ अन्य प्रकाशन –
Holi Kab Hai? होली कब है? सभी जानकारी
शिवरात्रि – महाशिवरात्रि कब है? Mahashivratri date – पूजा विधि
हनुमान जयंती कब है? Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi
Ram Navami Date – राम नवमी कब है? तारीख और शुभ मुहूर्त