You are currently viewing Shani Jayanti 2024 | शनि जयंती 2024 की सभी जानकारी

Shani Jayanti 2024 | शनि जयंती 2024 की सभी जानकारी

Shani Jayanti 2024 (Shani Amawasya 2024, Shani Amavasya 2024) – इस पोस्ट में हम शनि जयंती के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. शनि जयंती कब है? शनि जयंती 2024 तारीख तथा शनि जयंती का महत्व.

आप सबको बता दें की शनि जयंती को शनि अमावस्या, शनिश्चर जयंती, सनी जयंती आदि नामों से भी जाना जाता है.

नमस्कार, स्वागत है आप सबका सोनाटुकु डॉट कॉम पर. भगवान श्री शनि देव जी इस जगत के न्यायाधीश हैं. इस जगत के प्राणियों को उनके पाप कर्मों का दंड देतें हैं. साथ ही जो मनुष्य सच्चे कर्म करता है, अन्य प्राणियों के प्रति दया भाव रखता है, धर्म कर्म करता है, उन्हें श्री शनि देव जी पुरस्कृत भी करतें हैं.

सूर्य देव के पुत्र श्री शनि देव जी शनि ग्रह के स्वामी हैं. शनिवार को श्री शनि देव का दिवस माना गया है.

शनि जयंती के दिन श्री शनि देव की आराधना और उपासना करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

चलिए अब हम सब साल 2024 में शनि जयंती कब है? या शनि अमावस्या कब है? (Shani Jayanti 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Shani Jayanti 2024 Shani Amawasya 2024 / शनि जयंती कब है?

Shani Jayanti

शनि जयंती प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन श्री शनि देव जी का जन्म हुआ था.

साल 2024 में शनि जयंती 06 जून 2024, दिन गुरुवार को मनाई जायेगी.

शनि जयंती 2024 तारीख06 जून 2024, गुरुवार
Shani Jayanti 2024 Date06 June 2024, Thursday

चलिए अब हम सब ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की जानकारी

चूँकि शनि जयंती ज्येष्ठ महीने की अमावास्या तिथि को मनाई जाती है. इस कारन से हमने यहाँ ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

ज्येष्ठ अमावस्या तिथि प्रारंभ05 जून 2024, बुधवार
07:54 PM
ज्येष्ठ अमावस्या तिथि समाप्त06 जून 2024, गुरुवार
06:07 PM

Importance of Shani Jayanti | शनि जयंती का महत्व

  • शनि जयंती भगवान श्री शनि देव जी की आराधना और स्तुति करने का एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन होता है.
  • इस दिन को शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
  • जिन लोगों को किसी भी प्रकार का शनि दोष हो उन्हें इस दिन श्री शनि देव जी की पूजा आराधना विधिवत करने से शनि दोष से मुक्ति मिल जाती है.
  • शनि जयंती के दिन शनि देव की आराधना के लिए यज्ञ, हवन और होम आदि करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • शनि जयंती के दिन शनि देव की शनि तैलाभिशेकम करना अर्थात शनि देव की तेल से अभिषेक करना अत्यंत ही शुभ माना गया है.
  • किसी भी प्रकार के शनि दोष को शांत करने के लिए शनि शान्ति पूजा करना अत्यंत ही शुभ होता है.

मेरा विचार है की शनि जयंती के दिन मनुष्य को श्री शनि देव जी से अपने कर्मों के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए और जीवन में आगे सिर्फ अच्छे और धार्मिक कार्य करने का प्रण लेना चाहिए.

शनि जयंती कब मनाई जाती है?

ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को शनि जयंती या शनि अमावस्या मनाई जाती है.

श्री शनि देव जी को किस ग्रह का स्वामी माना जाता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री शनि देव जी शनि ग्रह के स्वामी हैं.

आज के इस अंक में बस इतना ही. अगर आप कोई विचार, सुझाव या सलाह हमसे साझा करना चाहतें हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखें.

कुछ अन्य प्रकाशनों को भी देखें –

हनुमान जयंती Hanuman Jayanti Date Time puja vidhi

Kalki Jayanti Date – कल्कि जयंती की तारीख और महत्व

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply