You are currently viewing Shravan Month 2024 – श्रावण माह कब से शुरू है?

Shravan Month 2024 – श्रावण माह कब से शुरू है?

Shravan Month 2024Shravan Month start date, Shravan month end date, importance etc.

श्रावण महिना 2024 – श्रावण महिना 2024 की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है. श्रावण महिना कब प्रारंभ हो रहा है? और श्रावण महिना कब समाप्त हो रहा है? तथा श्रावण महीने का महत्व के साथ अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारी.

नमस्कार, स्वागत है आपका sonatuku.com पर. श्रावण महीने का प्रत्येक शिव भक्त को बेसब्री से इंतजार रहता है.

श्रावण महीने को महादेव शिव के प्रिय मास के रूप में जाना जाता है. भगवान शिव को श्रावण महिना बहुत ही प्रिय है. श्रावण महीने में भगवान शिव की पूजा आराधना करना बहुत ही शुभ और उत्तम माना गया है.

चलिए हम साल 2024 में श्रावण महिना कब शुरू हो रहा है और कब समाप्त हो रहा है? (Shravan Month 2024 start date, Shravan month end date) की जानकारी प्राप्त कर लेतें हैं.

Shravan month 2024 start date | श्रावण महिना कब से शुरू है?

Shravan Month Shiv Puja

साल 2024 में श्रावण महिना 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से प्रारंभ हो रही है. इस दिन श्रावण माह की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है.

श्रावण महिना 2024 प्रारंभ तारीख 22 जुलाई 2024, सोमवार
Shravan month 2024 start date22 July 2024, Monday

वैसे तो प्रत्येक श्रावण माह ही अत्यंत ही शुभ और पवित्र होता है. हम सब शिव भक्त ह्रदय से इस पावन माह का इंतजार करतें हैं.

साल 2024 का श्रावण महिना अत्यंत ही पवित्र और शुभ है. इस श्रावण माह की एक ख़ास बात है. आप सबको बता दें की साल 2024 में श्रावण महिना सोमवार से प्रारंभ है और सोमवार को ही समाप्त है. और आप सभी को पता है की सोमवार महादेव शिव का सबसे प्रिय दिन होता है.

श्रावण महिना भी महादेव शिव का सबसे प्रिय महिना होता है और उस पर सोमवार का सयोंग इसे और भी पावन और शुभ बनाता है.

Raksha Bandhan – रक्षा बंधन कब है? Rakhi Kab Hai?

श्रावण महिना 2024 कब समाप्त है? Shravan month 2024 end date

जैसा की मैंने आप सब लोगों को ऊपर बताया है की साल 2024 में श्रावण महिना 22 जुलाई 2024, सोमवार से प्रारंभ है. और श्रावण महिना 19 अगस्त 2024, सोमवार को समाप्त होगी. इस दिन श्रावण पूर्णिमा है.

श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को ही गायत्री जयंती भी मनाई जाती है.

श्रावण महिना 2024 समाप्त तिथि19 अगस्त 2024, सोमवार
Shravan month 2024 end date19 August 2024, Monday

श्रावण महिना का महत्व

  • सभी शिव भक्तों को श्रावण महीने का बहुत इंतजार रहता है.
  • श्रावण महीने को महादेव शिव के सबसे प्रिय महिना माना जाता है.
  • सभी शिव भक्त श्रावण महीने में महादेव शिव की ह्रदय से स्तुति करतें हैं.
  • श्रावण महीने में कांवर यात्रा भी की जाती है.
  • लोग कांवर में गंगाजल भर कर लातें हैं और महादेव शिव को जलार्पण करतें हैं.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण महीने में भगवान शिव की स्तुति करना और शिव का गंगाजल से अभिषेक करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.

आज के इस पोस्ट में बस इतना ही. हमने श्रावण महिना 2024 में सभी सोमवार के बारे में पोस्ट प्रकाशित किया हुआ है. आप उन प्रकाशनों को भी देखें.

श्रावण महिना का इन्तजार किन लोगों को बेसब्री से रहता है?

महादेव शिव के भक्तों को श्रावण महिना का इन्तजार बेसब्री से रहता है. महादेव शिव के वे भक्त जो की प्रत्येक वर्ष कांवर यात्रा करतें हैं उन्हें तो श्रावण महिना का ह्रदय से इन्तजार रहता है. हर हर महादेव.

महादेव शिव से संबंद्धित कुछ प्रकाशनों की सूचि निचे दी गई है. इन प्रकाशनों के माध्यम से आप सब महादेव शिव की आराधना और स्तुति कर सकतें हैं.

शंकर भगवान की आरती – Shankar Bhagwan Ki Aarti

Om Jai Shiv Omkara Aarti | ॐ जय शिव ओमकारा आरती

Sheesh Gang Ardhang Parvati शीश गंग अर्द्धांग पार्वती (शिव भजन)

Shiv Gayatri Mantra श्री शिव गायत्री मंत्र – अत्यंत शक्तिशाली शिव मंत्र

Shiv Chalisa : शिव चालीसा हिंदी में पाठ करने के लिए सबसे बेस्ट

Bilwashtakam | बिल्वाष्टकम – महादेव शिव की करें स्तुति

Dwadash Jyotirling Stotram | द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम्

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply