You are currently viewing Krishna Janmashtami 2024 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

Krishna Janmashtami 2024 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) एक महत्वपूर्ण और पवित्र उत्सव है.

इस पोस्ट में हम सब श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है? Shri Krishna Janmashtami 2024 Date, शुभ मुहूर्त, पूजा का समय तथा पारण का समय आदि की जानकारी के साथ जन्माष्टमी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक जानकारियों को प्राप्त करेंगे.

कृष्ण जन्माष्टमी वह पवित्र दिन है जब स्वयं भगवान विष्णु ने इस धरती पर श्री कृष्ण के रूप में जन्म लिया था. इस धरती का उद्धार करने के लिए श्री कृष्ण ने यहाँ जन्म लिया.

नमस्कार, स्वागत है श्री कृष्ण के भक्तों का sonatuku.com पर.

प्रत्येक वर्ष हम सब भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में अत्यंत ही धूमधाम और भक्तिपूर्वक मनाते हैं.

श्री कृष्णा जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, श्री कृष्ण जयंती, कृष्णा जयंती और श्री जयंती के नाम से भी जाना जाता है.

इस दिन भक्तों द्वारा व्रत करने की भी परम्परा है. मध्य रात्री में जब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था. भव्य पूजन किया जाता है.

भगवान श्री कृष्ण से जुड़े जगहों जैसे की मथुरा, वृन्दावन, बरसाना आदि जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की भव्यता तो देखतें ही बनती है.

लाखों श्रद्धालु इस उपलक्ष्य में इन जगहों पर जमा होतें हैं.

विदेशों से भी लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार देखने और मनाने इन जगहों पर आतें हैं.

महाराष्ट्र में तो इस दिन दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है.

चलिए अब हम सब साल 2024 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है? (Krishna Janmashtami 2024) के बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Krishna Janmashtami 2024 – श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?

Krishna Janmashtami date

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.

साल 2024 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024, दिन सोमवार को है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2024 तारीख26 अगस्त 2024, सोमवार
Krishna Janmashtami 2024 Date26 August 2024, Monday

चलिए अब हम सब भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि

भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि अत्यंत ही पवित्र और शुभ तिथि है. इसी तिथि को ही जगत के पालनहार नटखट लाला, कृष्ण कन्हैया ने इस धरती पर जन्म लिया था.

इस संसार की धरती उनके जन्म से पवित्र हो गई है.

निचे टेबल के माध्यम से हमने भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के प्रारंभ और समाप्त होने के समय की जानकारी दी हुई है.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि प्रारम्भ26 अगस्त 2024, सोमवार
03:39 am
भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि समाप्त27 अगस्त 2024, मंगलवार
02:19 am

चलिए अब हम सब श्री कृष्ण जन्माष्टमी निशिता काल पूजा के शुभ मुहूर्त की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

Shri Krishna Janmashtami Puja Muhurt

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में पूजा निशिता काल में की जाने की परंपरा है. निचे टेबल में हमने श्री कृष्णा जन्माष्टमी निशिता काल पूजा का शुभ मुहूर्त दिया हुआ है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी निशिता काल पूजा मुहूर्त प्रारंभ27 अगस्त 2024, मंगलवार
12:01 am
जन्माष्टमी निशिता काल पूजा मुहूर्त समाप्त27 अगस्त 2024, मंगलवार
12:45 am

इस तरह से श्री कृष्ण जन्माष्टमी में निशिता काल पूजा के लिए 45 मिनट का समय है.

इस्कोन से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए भी ऊपर दिया हुआ तारीख और समय ही है.

चलिए अब हम सब श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत करने के दिन और पारण के समय की जानकारी प्राप्त करतें हैं.

भगवान श्री कृष्ण की सबसे प्रसिद्ध आरती – Krishna Aarti | कृष्ण भगवान की आरती – Aarti Kunj Bihari Ki

कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का दिन और पारण का समय

श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 26 अगस्त 2024, सोमवार को किया जायेगा. और व्रत का पारण 27 अगस्त 2024, मंगलवार को किया जाएगा.

कुछ विशेष श्रद्धालुओं द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 27 अगस्त 2024, मंगलवार को अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र की समाप्ति के पश्चात व्रत का पारण किया जाएगा.

27 अगस्त 2024, मंगलवार को अष्टमी तिथि 02:19 am पर समाप्त हो रही है, और रोहिणी नक्षत्र 03:38 pm पर समाप्त हो रही है. इस तरह से 03:38 pm के बाद जन्माष्टमी व्रत का पारण किया जा सकता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह समय श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का पारण के लिए सबसे शुभ होता है.

साधारण तौर पर श्रद्धालुओं द्वारा 26 अगस्त 2024, सोमवार को व्रत रखा जाएगा और निशिता काल में पूजा संपन्न करने के पश्चात 27 अगस्त 2024, मंगलवार, को 12:45 am के बाद पारण कर लिया जाएगा.

विशेष श्रद्धालु 26 अगस्त 2024, सोमवार को व्रत रखेंगे और रात्रि में पूजन करेंगे और 27 अगस्त 2024, मंगलवार, को प्रातः काल पूजन करने के पश्चात 05:57 am के बाद अपना पारण करेंगे.

इस्कोन से जुड़े श्रद्धालु 27 अगस्त 2024, मंगलवार को 03:38 pm के पश्चात अपना पारण करेंगे.

Important point about Shri Krishna Janmashtami

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से संबंद्धित कुछ बातें

  • भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिवस को हम सब प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं.
  • भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भगवान श्री विष्णु ने इस जगत के उद्धार के लिए कृष्ण के रूप में इस धरा पर जन्म लिया था.
  • जन्माष्टमी का उत्सव श्री कृष्ण के भक्तों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण और पवित्र उत्सव है.
  • इस दिन व्रत करना और श्री कृष्ण भगवान की स्तुति करना अत्यंत ही शुभ और मंगलकारी होता है.
  • भगवान श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार अत्यंत ही भव्य रूप में मनाया जाता है.
  • मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है.
  • साथ ही श्री कृष्ण जन्म के समय विशेष पूजा की जाती है.
  • लाखों श्रद्धालु इन आयोजनों में श्रद्धा पूर्वक भाग लेतें हैं.

Radha Ashtami date – राधा अष्टमी कब है?

आज के इस महत्वपूर्ण प्रकाशन को हम यहीं समाप्त कर रहें हैं.

आप सब श्री कृष्ण के भक्तों से हमारा नम्र निवेदन है की कृप्या एक बार प्रेम से बोले – जय श्री कृष्णा, राधे कृष्णा की जय.

आप सब अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में अवस्य लिखें.

कुछ अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों के बारे में जाने –

धनतेरस कब है? धनतेरस तारीख और शुभ मुहूर्त, पूरी जानकारी

Diwali date | दिवाली कब है? – तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व

Chhath Puja date – छठ पूजा कब है? तारीख और अन्य जानकारी

Govardhan Puja date गोवर्धन पूजा कब है? तारीख, मुहूर्त, महत्व, कथा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाती है?

कृष्णा जन्माष्टमी भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में विशेष कृष्ण जन्म पूजा कब की जाती है?

कृष्ण जन्माष्टमी में विशेष पूजा निशिता काल अर्थात मध्य रात्री को की जाती है.

भारत के किन जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी भव्य तरीके से मनाई जाती है?

भगवान श्री कृष्ण से जुड़े स्थलों, व्रज क्षेत्र जैसे की मथुरा, वृंदावन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार अत्यंत ही भव्य तरीके से मनाया जाता है.
साथ ही महाराष्ट्र में इस दिन दही हांडी का उत्सव भी मनाया जाता है.

आप सभी को सोनाटुकु डॉट कॉम परिवार की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

Shri Krishna Janmashtami

जय श्री कृष्णा.

Nidhi

इस साईट पर प्रकाशित सभी धार्मिक प्रकाशनों को निधि के द्वारा प्रकाशित किया जाता है. निधि त्योहारों, आरती, चालीसा मंत्र स्तोत्र आदि की अच्छी जानकारी रखती है. बहुत धार्मिक मान्याताओं वाली निधि हमारे इस सेगमेंट को अच्छे से देखती है.

Leave a Reply